Shorts Videos WebStories search

Kayakalp Abhiyan MP : मुख्यमंत्री कायाकल्प अभियान को पहनाएँगे अमली जामा स्वीकृत किए गए 750 करोड़ रुपए 20 फरवरी को जारी होगा 350 करोड़ की पहली क़िस्त

Editor

whatsapp

Kayakalp Abhiyan MP :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 फरवरी को प्रातः 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में 413 नगरीय संस्थाओं के सड़क कायाकल्प अभियान के लिए रू. 750 करोड़ और पहली किस्त के रूप में रु 350 करोड़ जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नगरीय संगठनों के जनप्रतिनिधियों से भी संवाद करेंगे। उल्लेखनीय है कि कायाकल्प अभियान की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 19 दिसम्बर 2022 को की थी।

 

जनसंख्या के आधार पर दी जायेगी राशि

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Bhupendra Singh) ने बताया है कि नगरीय निकायों में सड़कों के उन्नयन के लिये जनसंख्या वर्ग के आधार पर धनराशि दी जायेगी. 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगरों के लिए 25 करोड़, 2 लाख 10 लाख तक जनसंख्या वाले नगरों के लिए 7 करोड़, 1 से 2 लाख जनसंख्या वाले नगरों के लिए 3 करोड़, 50 हजार से अधिक जनसंख्या वाले नगरों के लिए 2 करोड़ 50 लाख। 30 से 50 हजार की आबादी को एक लाख, एक करोड़ से 60 लाख, 20 से 30 हजार की आबादी को एक करोड़ और 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों को 50 लाख।

कार्यों की निगरानी के लिये समिति गठित

कार्यों की निगरानी के लिये राज्य संचालनालय और संभाग स्तरीय समिति का गठन किया जायेगा। गुणवत्ता नियंत्रण के लिये संभाग स्तरीय मोबाइल टेस्टिंग लेब की स्थापना की गई है। राज्य स्तरीय क्वालिटी मॉनीटर्स मनोनीत कर दिये गये हैं। साथ ही निकायों द्वारा प्रस्तुत सिटी रोड एक्शन प्लॉन को अनुमोदित कर दिया गया है। शहरों के जिन मार्गों में आवागमन अधिक होता है, उनका उन्नयन प्राथमिकता से किया जायेगा।

Khabarilal
Kayakalp Abhiyan MP भोपाल
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!