Shorts Videos WebStories search

Shepherd Tiger Fight:चरवाहे ने बाघ से डटकर किया मुकाबला बाघ की छाती में लात मारकर बचाई अपनी जान

Group Editor

whatsapp

Shepherd Tiger Fight: उमरिया जिले के नौरोजाबाब्द वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम निपनिया के साल्हे टोला निवासी 42 वर्षीय राम गरीब बैगा पिता नेवला बैगा हर रोज की तरह आज भी सुबह 10 बजे गाँव की गाय और भैस को लेकर जंगल की ओर चराने गाँव से जंगल की ओर घोड़छत्र नदी के पास पास गया हुआ था. तभी झाड़ियो में छिपे बाघ ने अचानक झाड़ियों से निकलकर दो बकरियों को मौत के घात उतार दिया.

यह भी पढ़ें : सिंगरौली में जिले 4 दिनों के अंदर हुई आधा दर्जन से ज्यादा हत्याएं पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प

बाघ को बकरियों को मौत के घाट उतारते चरवाहे रामगरीब ने देख लिया,शिकार के दौरान किसी और की उपस्थिति बाघ को नागवार गुजरी और बाघ ने बकरियों को छोड़ चरवाहे पर हमला बोल दिया लेकिन चरवाहे ने हिम्मत न हारते हुए डटकर बाघ का मुकाबला किया. बाघ ने जैसे ही चरवाहे पर अपने दोनों पंजो से हमला किया चरवाहा अपने स्थान से हट गया तो बाघ का वार खाली चला गया. इतने में बाघ ने जब दोबारा हमला किया तो चरवाहे ने अपनी जान बचाने के लिए कुल्हाड़ी से हमला कर दिया पर जब कुल्हाड़ी की लकड़ी टूट गई तो बाघ ने पुनः हमला किया इस बार चरवाहे ने बाघ के दोनों पंजों को पकड़ लिया,जिससे चरवाहे के हाथ में बाघ का नाखून आर पार हो गया. और बाघ सहित चरवाहा दोनों गिर पड़े.

यह भी पढ़े : ज्योतिरादित्य सिंधिया के बल्ले से निकली बॉल भाजपा कार्यकर्ता हुआ गंभीर घायल

दोबारा उठते ही चरवाहे ने हिम्मत न हारते हुए जमकर एक लात बाघ के सीने में लगा दी,पैर की जबरजस्त ठोकर लगते ही बाघ भाग खड़ा हुआ.

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री के निज सचिव ने एसपी को दिया शादी का कार्ड हुआ गिरफ्तार

गौरतलब है की बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व से बाघ चौपायों के शिकार के लिए जंगल से रहवासी क्षेत्र का रूख कर लेते हैं. वनपरिक्षेत्राधिकारी नौरोजाबाद ने बताया की बाघ आस पास ही कही झाड़ियों में छिपा हुआ हैं. आसपास के गावों में ग्रामीणों को अलर्ट करने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : कथावाचक प्रदीप मिश्रा के भानजे और समिति सदस्यों पर लगे महिला से मारपीट के आरोप

वही घायल 42 वर्षीय राम गरीब बैगा पिता नेवला बैगा निवासी साल्हे टोला निपनिया को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहा राम गरीब स्वास्थ्य महसूस कर रहे है.

यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग पर एफआईआर दर्ज

 

Article By Aditya

follow me on Facebook

Shepherd Tiger Fight उमरिया
Group Editor

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में ग्रुप एडिटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!