Road Accident Umaria : राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर 22 फ़रवरी की सुबह तड़के भीषण सड़क हादसे की खबर है.मिली जानकारी के अनुसार बताया गया की अज्ञात चार पहिया वाहन ने एक बाइक सवार को बुरी तरह से रौंद दिया है. घटना इतनी भीषण थी की घायल युवक के दाहिने पैर की पूरी हड्डिय बाहर आ गई हैं.दोनों पैर और हाथ में भी गंभीर चोट आई है.
सूचना मिलते ही 108 वाहन की मदद से घायल युवक को तत्काल जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया एवं प्राथमिक ईलाज उपरांत मेडिकल कॉलेज जबलपुर के लिए रेफर भी कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक की पहचान शिवम गुप्ता पिता उमाचंद गुप्ता उम्र 25 वर्ष बांदा जिला उत्तरप्रदेश का निवासी बताया जा रहा है.
किन परिस्थितियों में सड़क हादसा हुआ और उक्त घायल युवक कैसे यहाँ पहुचा या उमरिया जिले में कही रह रहा हैं इन सवालों का जबाब खबर लिखने तक नही मिल पाया.
यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ ख़ाक यहाँ कहा हैं मामला