Crime News : इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सतना जिले से सामने आई है ताला थानाक्षेत्र के शुकुलगवां में कलयुगी पुत्र ने कुल्हाड़ी मारकर वृद्ध पिता को मौत के घाट उतार दिया, घटना के पीछे अभी वजह साफ नहीं है, खबर मिलते ही ताला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच तफ्तीश में जुट गई है । वीओ
यह भी पढ़ें : कुमार विश्वास के पोस्टर पर भाजपाइयों ने पोती कालिख कहा मुँह भी करेंगे काला
सतना जिले के ताला थाना क्षेत्र के शुकुलगवां में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब एक कलयुगी पुत्र ने अपने सगे बृद्ध पिता पर दनादन कुल्हाड़ी से कई वार कर दिया, रक्त रंजित पिता की कुछ देर में मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक विनय कुशवाहा नाम के नकारा पुत्र और 60 वर्षीय वृद्ध पिता बाल्मीकि कुशवाहा में तू-तू मैं मैं हो गई, दोनो के बीच बात इतनी बढ़ी कि पुत्र विनय इंसान से हैवान बन गया, और अपने सगे पिता बाल्मीक कुशवाहा के सर गर्दन पर एक के बाद एक दनादन कुल्हाड़ी से एक दर्जन वार कर दिया, कुल्हाड़ी के वार से लहूलुहान पिता बाल्मीकि की घटना स्थल पर ही मौत हो गई,
यह भी पढ़ें : Crime News: ठेकेदार ने नाबालिग किशोरी को पैसे का लालच देकर बनाया हवस का शिकार
सनसनीखेज वारदात की खबर लगते ही ताला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच तफ्तीश के बाद शव बरामद कर लिया, वहीं घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे कातिल पुत्र विनय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, ग्रामीणों से मिली जानकारी की माने तो हत्या की वजह जमीन जायदाद में हिस्सा बंटवारा बताया जा रहा है, पुलिस पूरे मामले की जांच तफ्तीश और हत्यारे पुत्र से पूछताछ कर रही है।
Crime News : पति को चिल्ला चिल्लाकर बताया ये लोग मुझे मार डालेंगे और स्टेशन के आउटर से हो गई गायब
Article By Aditya
follow me on Facebook