मध्य प्रदेशस्टेट न्यूज

युवकों ने दोहराई बाबा भारती और खड्क सिंह की कहानी पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

बचपन में अपने कहानी पढ़ी ही होगी हार की किस तरह से गरीब अपाहिज बनकर डाकू खड़क सिंह ने बाबा भारती के घोड़े को हथिया लिया था और किस तरह से बाबा भारती की बातों से प्रभावित होकर वापस अस्तबल में बाँध भी आया था. ऐसा की एक मामला रतलाम जिले से आया हैं,जहाँ भोलेभाले किसान से पता पूछने के बहाने रुके 3 युवकों ने किसान का मोबाइल छीन कर भाग गए पर पुलिस की तत्परता से किसान को अपना मोबाइल मिल ही गया.

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना : मुख्यमंत्री ने दी पूरी जानकरी जानिए कब से भरे जायेंगे फॉर्म कैसी होगी फॉर्म भरने की प्रर्किया

पता पूछने के बहाने छीन लिए मोबाइल

दरअसल पूरा मामला रतलाम जिले के बड़ावदा पुलिस थाना क्षेत्र का हैं जहाँ शनिवार की दोपहर को ग्राम बहलोला खाचरोद के रहने वाले किसान धर्मेन्द्र अपने गांव से जावरा जा रहे थे कि यशस्वी पेट्रोल पंप और बाबा फरीद दरगाह के बीच नागदा तरफ से एक बजाज पल्सर मोटर साईकिल पर तीन लड़के आये मोटर साईकिल धीमे करके रतलाम का पता पूछा जब किसान रास्ता बताने लगा तो पीछे बैठे लडके ने किसान की शर्ट की जेब से मोबाईल लूट लिया और भाग गये।

यह भी पढ़ें : Kendriya Vidyalaya : विभिन्न पदों पर निकली हैं शिक्षकों की भर्ती नही देनी होगी परीक्षा

पुलिस अधीक्षक के निर्देश में बनी दो पुलिस टीम

घटना की  रिपोर्ट पर से थाना बडावदा प्रभारी मनोज सिंह जादौन ने धारा 392 भादवि का पंजीबध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभिषेक तिवारी द्वारा तुरंत संज्ञान में लिया गया द्वारा थाना वडावदा से दो टीमें बनाई जाकर अज्ञात तीन आरोपीयों की तलाश शुरू की।  पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र एवं आधुनिक सूचना तकनीकी का उपयोग किया ओर थाना प्रभारी बड़ावदा ने  आरोपीयों का पकड़ा।

यह भी पढ़ें : KolMahaKumbh : गृहमंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कही ये बड़ी बात

आरोपीयों से लूटा गया मोबाईल कीमत 11500/- रूपये एवं एक पल्सर मोटर साईकिल कीमत 50000/- रूपये जप्त की गई है। उक्त मोटर साईकिल भी चोरी की बताई है जिसके संबंध में और पूछताछ की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना फॉर्म : जाने पात्रता और अपात्रता की शर्ते डाऊनलोड करें आवेदन का फॉर्मेट

इन तीनो को भेजा गया जेल

पकड़े गए बदमाश म मनीष पिता मनोज यादव उम्र 22 साल नि. निरंजनपुर थाना लसुडिया,,मनीष पिता बद्रीलाल वर्मा उम्र 23 साल नि. देवास नाका निरंजनपुर थाना लसुडिया ओर सूरज पिता भोज राव धोटे उम्र 22 साल नि, बाणगंगा नंदबाग थाना वाणगंगा है तीनो इंदौर  के निवासी है। तीनो बदमाशो से अब  पुलिस और पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें : वन विभाग और ओ फारेस्ट कम्पनी के बीच हुआ एग्रीमेंट जिले का महुआ अब बिकेगा ब्रिटेन में

Artical by Aditya
follow me on facebook 

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker