जॉब

Kendriya Vidyalaya : विभिन्न पदों पर निकली हैं शिक्षकों की भर्ती नही देनी होगी परीक्षा

केन्द्रीय विद्यालय नौरोजाबाद (म0प्र0) में निम्नलिखित पदों हेतु पूर्णतः अंशकालीन संविदा के आधार पर शिक्षक / शिक्षिकाओं का शैक्षणिक सत्र 2023-24 में संभावित रिक्तियों के होने पर एवं सामान्य नयुक्ति हेतु पैनल बनाया जाना है। अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा उनकी सत्यापित छायाप्रति एवं एक पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ निम्नांकित पदों हेतु उनके सामने गयी साक्षात्कार की तिथि एवं समय में साक्षात्कार Walk-in-Interview हेतु उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

केन्द्रीय विद्यालय नौरोजाबाद  द्वारा KVS Nowrozbad Recruitment Form 2023 वेबसाइट पर जारी किया गया है। सरकारी नौकरी को पसंद करने वाले सभी उम्मीदवार KVS Nowrozabad Recruitment Notification 2023 की पीडीऍफ़ देख सकते है। इस जॉब के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार KVS Nowrozabad Recruitmen2023 in Hindi की तिथियाँ, योग्यता, आयु सीमा, फीस, आवेदन और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल  में आपको पूरी जानकरी मिल जाएगी. 

KVS Nowrozbad Recruitment Post

  • पीजीटी – (अंग्रेज़ी, हिंदी,गणित, भौतिकविज्ञान, रसायनविज्ञान, जीव विज्ञान,अर्थशास्त्र, वाणिज्य)
  • टीजीटी – (संस्कृत, हिंदी, अंग्रेज़ी, सामाजिक विज्ञान , अध्ययन,गणित, विज्ञान)
  • प्राइमरी शिक्षक
  • कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर
  • एजुकेशनल काउंसलर
  • संगीत प्रशिक्षक
  • क्राफ्ट प्रशिक्षक
  • योग शिक्षक क्रीड़ा प्रशिक्षक
  • नर्स
  • विशेष शिक्षक

KVS Nowrozbad Recruitment Eligibility 

स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT)  हिंदी,अंग्रेजी,गणित,भौतिकशास्त्र,रसायन शास्त्र,जीवविज्ञान,वादिज्य,अर्थशास्त्र,कंप्यूटर साइंस

संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातकोत्तर एव. बीएड तथा हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन प्रवीणता साथ ही कंप्यूटर का व्यावहारिक ज्ञान

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) हिंदी,अंग्रेजी,विज्ञान(बायोलाजी),गणित,सामाजिक विज्ञान,संस्कृत

सम्बंधित विषय में मुख्य विषय के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको सहित स्नातक एवं बी एड एवं केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) उतीर्ण तथा हिंदी एवंम अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन में प्रवीणता

प्राथमिक शिक्षक (PRT)  हायर सेकेण्डरी / इंटरमीडियेट या समकक्ष न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ बीएस डीएड/बी. टी. सी. जेबीटी एवं केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) उत्तीर्ण तथा हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन मे प्रवीणता.

 कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर  – बीई / बी.टेक / बीएससी/ एम. एस. सी. (कंप्यूटर विज्ञान) एम.एस.सी. (आईटी) बी.सी.ए./ एमसीए अथवा स्नातक (विज्ञान) स्नातकोत्तर किसी भी एपीजीडीसीए / DOEACC ‘A’ or ‘O’ Level तथा हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन की प्रवीणता

एजुकेशनल काउंसलर – बीए/बीएससी (मनोविज्ञान) सहित काउंसलिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा एवं विद्यालयीन छात्र-छात्राओ को कैरियर/एजुकेशनल काउंसलिंग देने में कम से कम एक वर्ष का अनुभव अथवा प्लेसमेंट व्युरोज में कार्य करने का अनुभव एवं कार्यसाधक ज्ञान अथवा वोकेशनल काउंसलर के रूप में भारतीय पुनर्वास परिषद् का पंजीयन

 संगीत प्रशिक्षक हायरसेकण्ड्री/इंटर मीडिएट या समकक्ष न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के तथा संगीत में स्नातक उपथी या समकक्ष  

 क्राफ्ट कोच – स्नातक उपाधि या समकक्ष एवं सम्बंधित विषय हेतु वांछित डिप्लोमा/प्रमाणपत्र या समकक्ष तथा हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में प्रशिक्षण की प्रवीणता

 योग कोच  किसी भी संकाय में स्नातक या समकक्ष एवं योग शिक्षा में एक वर्षीय प्रशिक्षण डिप्लोमा/उपाधि तथा हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम से योग शिक्षण में प्रवीणता.

 क्रीड़ा प्रशिक्षक   संबंधित खेल में एन.आई.एस. डिप्लोमा या समकक्ष शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि या समकक्ष एवं संबंधित खेल में विशिष्टता (Specialization) डिप्लोमा अथवा प्रमाण पत्र तथा हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम से प्रशिक्षण में प्रवीणता

स्टाफ नर्स  नर्सिंग में डिप्लोमा समकक्ष प्राथमिक चिकित्सा, आपातकालीन उपचार, एवं बेसिक लाईफ सपोर्ट का व्यवहारिक ज्ञान

विशेष शिक्षक   विशेष शिक्षा में स्नातक उपाधि (स्पेशल बी.एड.) सहित अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम से अध्यापन में सक्षम एवं Rehabilitation Council of India, Ministry of Social Justice and Empowerment, Govt. of India द्वारा जारी प्रामण-पत्र में पंजीकृत.

कुछ आवश्यक जानकारियां

 KVS Nowrozbad Recruitment Salary (वेतनमान)

केंद्रीय विद्यालय के नियमानुसार।

KVS Umaria Recruitment Fees (परीक्षा शुल्क)

कोई आवेदन फीस नहीं।

KVS Nowrozabad Recruitment Age Limit

न्यूनतम (Minimum) – 18 वर्ष आयु

अधिकतम(Maximam) – 65 वर्ष आयु

KVS Nowrozbad Recruitment Selection Process

साक्षात्कार के आधार पर।

KVS Nowrozbad Recruitment How to Apply

आवेदन को सलंग्न करके निर्धारित प्रारूप में भरकर साक्षात्कार हेतु विद्यालय में दिनांक 01/03/2023 तथा 02/03/2023 प्रात 9:00 बजे तक स्वयं  द्वारा नीचे दिए गए कार्यालय पते पर कार्यालीन समय में पहुंच जाना चाहिए। सभी पदों के लिए दिनांक 28/02/2023 प्रातः 09:00 से 10:00 बजे साक्षात्कार हेतु ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य हैं।

KVS Nowrozabad Recruitment Office Address

Kendriya Vidyalaya SECL Nowrozabad G. M. Complex S.E.C.L. Nowrozabad Dist: Umaria State : Madhya Pradesh Pindcode – 484555

केन्द्रीय विद्यालय एसईसीएल नौरोजाब्द जी.एम. कॉम्प्लेक्स एस.ई.सी.एल. नवरोजाबाद जिला: उमरिया राज्य: मध्य प्रदेश पिनकोड – 484555

Phone No. : 07653-268049

E-Mail : nowrozabadkv@gmail.com

Website : https://seclnowrozabad.kvs.ac.in/

 विशेष : 28/02/2023 तक साक्षात्कार हेतु आनलाइन पंजीयन करना आवश्यक है।

KVS Nowrozabad Recruitment Date

आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 17/02/2023

आवेदन की अंतिम तिथि ( साक्षात्कार की तिथि) – 01/03/2023 तथा 02/03/2023

यह भी पढ़ें : Sarkari Job MP: मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर MPPSC सहित कुल 6461 पदों पर निकली हैं भर्ती

नोट –

(1) उपरोक्त विज्ञापित पदों के संबंध में आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी केन्द्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय की बेबसाइट www.kvsangathan.nic.in ‘प्रशासन के अंतर्गत भर्ती नियम पर भी ली जा सकती है।

(2) साक्षात्कार Walk-in-Interview में उपस्थित होने के पूर्व अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि वे आवश्यक अर्हता धारित हों। अनर्ह अभ्यार्थियों का साक्षात्कार में शमिल नहीं किया जायेगा ।

(3) प्राथमिक शिक्षक (PRT) एवं प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) हेतु केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) को प्राथमिकता दी जाएगी। उपयुक्त केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के अभाव में Non-CTET अभ्यर्थी के चयन पर विचार किया जायेगा। परन्तु पर्याप्त CTET अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु सम्मिलित होने पर Non-CTET अभ्यर्थी का साक्षात्कार आयोजित नही किया जाएगा |

( 4 ) आवश्यकता पड़ने पर ही सूचीबद्ध पैनल के अभ्यर्थियों को कार्य हेतु बुलाया जायेगा ।

(5) साक्षात्कार हेतु आने-जाने का व्यय उम्मीदवार को स्वयं वहन करना होगा।

( 6 ) आवेदन पत्र साक्षात्कार के समय विद्यालय से प्राप्त करें अथवा पहले से विद्यालय की बेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है तथा आवेदन पत्र साक्षात्कार / Walk-in Interview की तिथि को ही विद्यालय में जमा करें।

(7) पंजीयन / साक्षात्कार हेतु उम्मीदवार साक्षात्कार की तिथि को प्रातः 10:00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित हों ।

(8) For post of Computer Instructor & PRT, Preliminary Screening Test (Written / Practical) shall be conducted as per schedule at 10:00 AM. (9) अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने की स्थिति में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी एवं सफल अभ्यर्थी ही साक्षात्कार के लिए योग्य होंगे ।

Download Form   –  Click Here  Registration Form

Official Website  – Click Here 

Download Notification – Click Here 

यह भी पढ़ें :  NYKS : 10वीं पास युवा करें आवेदन 2 साल तक मिलेगें 5000 रूपए प्रतिमाह

Artical by Aditya
follow me on facebook 

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker