Shorts Videos WebStories search

लोकायुक्त कार्यवाही: प्रभारी सीएमओ और बाबू रिश्वत लेने के आरोप में हुए गिरफ्तार

Editor

whatsapp

लोकायुक्त कार्यवाही: नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ और उनके बाबू को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है,मामला मंडला जिले का है जहा निवास विकासखंड में आज जबलपुर की लोकायुक्त की टीम ने जिले के जिले के बड़े अधिकारी को बड़ी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.टीम ने नगर परिषद के सीएमओ और उनके क्लर्क को 50 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ो है.दरअसल मंडला जिले के महाराजपुर के ठेकेदार जगमोहन शंकर ने नगर परिषद निवास में साल 2022 में तीन नल कूप खनन का कार्य किया गया था.जिसका भुगतान करीब 1लाख 97 हजार रुपए होना था…..जिसके लिए नगर नगर परिषद के सीएमओ लगातार 1 साल से परेशान कर रहे थे.उनके द्वारा बिल पास करने के लिए करीब 80 हजार रुपए के रिश्वत की मांग की जा रही थी….बाद में 50 हजार में समझौता हुआ,जिस पर क्लर्क को आज 50 हजार रुपए दिए जा रहे थे.उसी दौरान जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर क्लर्क संदीप दुबे और सीएमओ विकेश कुमरे को रंगे हाथों पकड़ लिया है.

यह भी पढ़ें :  NYKS : 10वीं पास युवा करें आवेदन 2 साल तक मिलेगें 5000 रूपए प्रतिमाह

पीड़ित ठेकेदार जगमोहन शंकर ने बताया की मै एक बोरबेल ठेकेदार हूँ,मेरे 2 लाख के आसपास के बिल को पास करने के एवज में यहाँ के सीएमओ,ऊनके बाबू और सब इंजीनियर के द्वारा एक लाख रुपए माँगा जा रहा था.बात होते होते एक माह जब गुजर गया तो इन्होने कहा की 50 हजार में बिल पास कर देंगे,मैंने 50 हजार रुपए लेकर सीएमओ साब के घर गया था देने के लिए उन्होंने कहा की आप दुबेजी को ले जाकर दे दीजिए,जब मैंने दुबे जी को बताया तो उन्होंने कहा की पॉवर हाउस आ जाओ मैंने वहा जाकर पैसे दिए तो पीछे से लोकायुक्त की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : BEO और बाबू ट्रैप हुए रंगेहाथ

Khabarilal

दिलीप झरवड़े, DSP, लोकायुक्त ने जानकरी देते हुए बताया की मंडला के महराजपुर निवासी जगमोहन शंकर के द्वारा लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई की वर्ष 2022 में नगर परिषद निवास अंतर्गत 03 नलकूप खनन का कार्य किया गया था. जिसका पेमेंट 197296 रुपए निकलना था,नगर परिषद् में पदस्थ प्रभारी सीएमओ विकेश कुमरे और उनके कलर्क संदीप दुबे के द्वारा बिल पास करने के एवज में 100000 हजार रुपए की मांग की गई थी आज हमने विकेश कुमरे के कहने पर संदीप दुबे को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. दोनों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचारी सहकारी शाखा प्रबंधक के घर सुबह 4 बजे लोकायुक्त टीम की दबिस

Lokayukt Karyawahi मंडला लोकायुक्त कार्यवाही
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!