मुख्यमंत्री ने उद्यान विस्तार अधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

मुख्यमंत्री ने उद्यान विस्तार अधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र

Editor

whatsapp

समत्व भवन में आयोजित कार्यक्रम में उद्यान विस्तार अधिकारियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नियुक्ति पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भारत सिंह कुशवाह जी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : क्या 4 मार्च को रीवा के दो टुकड़े कर मऊगंज को बनाया जाएगा नया जिला पढ़िए सियासी मायने

उन्होंने कहा की मध्यप्रदेश तेजी से प्रगति और विकास कर रहा है। प्रदेश की विकास दर 16 प्रतिशत से अधिक है। प्रति व्यक्ति आमदनी भी जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना था, तो 13 हजार रुपये थी, जो अब बढ़कर सालाना 1 लाख 40 हजार रुपये हो गई है। मध्यप्रदेश कृषि के क्षेत्र में नए आयाम रच रहा है। हमने 7वीं बार कृषि कर्मण पुरस्कार जीता। कृषि के विविधीकरण के अनेकों प्रयास हमने किए हैं। फूलों, फलों, सब्जियों, औषधियों की खेती और कृषि वानिकी के साथ-साथ पशुपालन, मछली पालन की दिशा में भी हम प्रयास कर रहे हैं। लोगों की आमदनी बढ़ाने में कृषि का भी बहुत बड़ा योगदान है। इसके लिए परंपरागत खेती के साथ-साथ फलों, फूलों, सब्जियों की खेती भी आवश्यक है। फसल चक्र बदलकर हम उत्पादन के साथ आमदनी भी बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना : योजना का लाभ लेने आय और मूल निवास प्रमाण पत्र की नहीं पड़ेगी जरुरुत जाने योजना से जुड़ी जरुरी जानकारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश को दुनिया का सबसे अच्छा राज्य बनाने का मेरा संकल्प है। इसके लिए हम प्रदेश में निवेश ला रहे हैं, स्टार्टअप को प्रोत्साहित कर रहे हैं। एमएसएमई इकाइयां खोलने के साथ सेल्फ हेल्प ग्रुप को बढ़ावा देने सहित अनेक प्रयास कर रहे हैं। हम सभी अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ दूसरों के जीवन में आनंद का प्रसार कर सकें, सुगम बना सकें, इसी में हमारे जीवन की सार्थकता है। मेरे युवा बेटे-बेटियों, आपसे यही आग्रह करता हूं कि आप अपने कर्तव्य का निर्वहन ऐसे करना कि आपके माता-पिता को आप पर गर्व हो। मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद आप सभी के साथ हैं।

यह भी पढ़ें : परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों की फोटो खींचना एवं सोशल मीडिया पर अपलोड करना कलेक्टर ने किया पूर्णता प्रतिबंधित,बताया ये कारण

Artical by Aditya
follow me on facebook 

 

CM Shivraj Singh Chauhan
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!