चुनावी साल वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा ऐलान किया है. मध्यप्रदेश में 53वें जिले की घोषणा कर दी गई है. आपको बता दें कि रीवा से अलग मऊगंज को जिला बनाया गया है. जिसमें 4 तहसील को जोड़ा गया है. आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा ज़िले के मऊगंज के कार्यक्रम में पहुंचे थे. लंबे समय से मऊगंज को जिला बनाने की मांग उठ रही थी. अब मध्य प्रदेश में 53 ज़िले हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें : 12वीं अंग्रेजी पेपर लीक व्हाट्सअप टेलीग्राम में हो रहा तेजी से वायरल
हाल की स्थिति में रीवा जिले में वर्तमान में आठ विधानसभा क्षेत्र रीवा, सेमरिया, देवतालाब, मंगवां, गुराह, मऊगंज, सिरमोर और त्योंथर शामिल हैं। सीएम शिवराज ने मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की है, एक अनुमान के अनुसार नए जिले में मऊगंज , नईगढ़ी, हनुमना और देवतालाब को मिलाकर मऊगंज नया जिला बनाया जाएगा 15 अगस्त से जिला अस्तित्व में आ जाएगा
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को रीवा के मऊगंज पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल के मंच पर कन्या पूजन किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मऊगंज को प्रदेश का 53वां जिला बनाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि संबल योजना के इस कार्यक्रम से पूरा प्रदेश मऊगंज से जुड़ा हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना गरीब मजदूरों के लिए बनाई गई है.
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana : स्व-घोषित प्रमाण पत्र होंगे मान्य आवेदन की प्रक्रिया भी होगी निःशुल्क रहेगी – कलेक्टर
शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने गरीबों के लिए संबल योजना बनाई और आपको जवाब देना चाहिए कि आपने इस योजना को बंद क्यों किया. मैं बताना चाहता हूं कि मैंने फिर से संबल योजना शुरू की है. संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की ब्रांडिंग करते नजर आए. मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित एक समारोह में वर्चुअल माध्यम से सिंगल क्लिक से संबल योजना के 27 हजार हितग्राहियों के बैंक खातों में अनुग्रह राशि के रूप में 605 करोड़ रुपये भेजे.
यह भी पढ़ें
- परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों की फोटो खींचना एवं सोशल मीडिया पर अपलोड करना कलेक्टर ने किया पूर्णता प्रतिबंधित,बताया ये कारण
- क्या 4 मार्च को रीवा के दो टुकड़े कर मऊगंज को बनाया जाएगा नया जिला पढ़िए सियासी मायने
- लाड़ली बहना योजना : ऑन लाईन के साथ साथ ऑफ लाइन भी भरे जायेंगे आवेदन फटाफट तैयार कर लें ये जरुरी कागजात