लाड़ली बहना योजना : रात 12 बजे मुख्यमंत्री ने प्रदेश की बहनों के नाम जारी कर दिया यह बड़ा सन्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 मार्च को जम्बूरी मैदान से करेंगे लाड़ली बहना योजना की लॉन्चिंग भोपाल के जंबूरी मैदान में दोपहर 1 बजे होगा कार्यक्रम

आज 5 मार्च हो भोपाल के जम्बूरी मैदान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेगा शो के माध्यम से मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना की शुरुवात करेंगे लेकिन 5 मार्च ठीक रात 12 बजे मुख्यमंत्री ने प्रदेश की बहनों को संबोधित करते हुए कहा की

“मेरी प्रिय लाड़ली बहनों आपको लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए कही भटकने की जरूरत नही है,मूल निवासी प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता नही है,आप अनावश्यक परेशान न हों,इस योजना का लाभ देने आपके गाँव या शहर में या आपके वार्ड में कर्मचारियों,अधिकारीयों की टीम आएगी,और वहीँ बैठकर आवेदन भरवाएगी,आप परेशान न हों आपका भाई है ना. इस योजना को हमने बहुत सरल बनाया है. 5 मार्च को एक बजे से तीन बजे तक जो कार्यक्रम होने वाला है उसमे योजना के बारे में मै आपसे विस्तार से बताऊंगा और जानकारी दूंगा की इसका लाभ कैसे उठाना है,लेकिन आपको कही भटकना नही है,मै हूँ ना आपके गाँव में आपके शहर के वार्ड में आपको योजना का लाभ देंगे चिंता न करें.”

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना : अपने 64वें जन्मदिन के अवसर पर शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की बहनों को देंगे एक एक हजार रुपए

यह भी पढ़ें : ये क्या मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन पर क्यों मांग लिया इतना महंगा गिफ्ट

आज होगा लाड़ली बहना योजना का शुभारम्भ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 5 मार्च को प्रदेश की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की सौगात देंगे। भोपाल के जंबूरी मैदान में लगभग एक लाख महिलाओं की उपस्थिति में मुख्यमंत्री योजना के आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया का शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में स्वयं एक बहन का प्रपत्र भरवा कर उपस्थित बहनों को योजना की जानकारी भी देंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान योजना के थीम साँग और लघु फिल्म को भी लांच करेंगे। साथ ही योजना के ब्रोशर का विमोचन भी होगा।

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना : ऑन लाईन के साथ साथ ऑफ लाइन भी भरे जायेंगे आवेदन फटाफट तैयार कर लें ये जरुरी कागजात

बिचौलियों से दूर रहें बहनें : शिवराज सिंह

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मंच पर बहनों का सम्मान होगा, जो प्रदेश की सभी बहनों के लिए प्रतीक स्वरूप होगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गाँव-गाँव में होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा योजना के प्रपत्र भरवाने की व्यवस्था की जाएगी। बहनें बिचौलियों से दूर रहें। मुख्यमंत्री श्री चौहान बहनों को योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रपत्र भरने की प्रक्रिया समझाएंगे। योजना की जानकारी देंगे और बहनों से संवाद भी करेंगे।

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना : योजना का लाभ लेने आय और मूल निवास प्रमाण पत्र की नहीं पड़ेगी जरुरुत जाने योजना से जुड़ी जरुरी जानकारी

प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की जा रही है। योजना में प्रदेश की मूल निवासी 23 से 60 वर्ष तक आयु की महिलाओं के खाते में प्रति माह 1000 रूपये अंतरित किये जायेंगे। योजना के लिये 15 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जायेंगे। परीक्षण के बाद अंतिम सूची एक मई 2023 को जारी की जायेगी। अंतिम सूची पर आपत्तियाँ प्राप्त करने की अवधि 1 से 15 मई तक होगी। आपत्तियों का निराकरण 16 से 30 मई तक किया जायेगा। पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची 31 मई को जारी होगी। लाड़ली बहनों के खातों में 10 जून से राशि का अंतरण प्रारंभ होगा। प्रत्येक माह की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे जमा होंगे।

Artical by Aditya
follow me on facebook 

यह भी पढ़ें :

Exit mobile version