Shorts Videos WebStories search

ये क्या मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन पर क्यों मांग लिया इतना महंगा गिफ्ट

Editor

whatsapp

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 64वां जन्मदिन हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना जन्मदिन नही मनाने का निर्णय लिया हैं और अपने समर्थकों से अपील भी की हैं की मेरे जन्मदिन पर आप फ्लक्स होर्डिंग न लगाएं और ना ही कोई औपचारिकता करें, लेकिन जैसे ही रात 12 बजे वैसे ही शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रोफाइल पिक बदल कर एक सन्देश दिया हैं.

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना : रात 12 बजे मुख्यमंत्री ने प्रदेश की बहनों के नाम जारी कर दिया यह बड़ा सन्देश

क्या लिखा हैं प्रोफाइल पिक्चर में

एक वृक्ष मेरा उपहार – इस टैग लाइन के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से अपने जन्मदिन पर एक एक वृक्ष उपहार में माँगा है,यह गिफ्ट वास्तव में काफी मंहगा हैं क्योकि पौधा लगाने के बाद उसे विकसित करना काफी कठिन कार्य हैं,राजनितिक कार्यक्रमों के दौरान लगाए गए पौधे अक्सर अव्यवस्था और लापरवाही की भेंट चढ़ जाते हैं,ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधा साफ़ सुथरा सन्देश दिया हैं की मुझे उपहार में आपसे मात्र एक वृक्ष चाहिए.

यह भी पढ़ें : मऊगंज बना मध्यप्रदेश का 53वां जिला मुख्यमंत्री ने की घोषणा

Khabarilal

अपने जन्मदिन पर प्रदेश की बहनों देंगे लाड़ली बहना योजना की सौगात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 5 मार्च को अपने 64वें जन्मदिन पर प्रदेश की बहनों को लाड़ली बहना योजना की सौगात देने जा रहे हैं,चुनावी वर्ष में इसे भाजपा का बड़ा मास्टर स्ट्रोक के रूप में देखा जा रहा है,लेकिन क्या यह योजना चुनावी वैतरणी को पार करने में भाजपा के लिए मददगार होगी या इसके अलावा और कुछ यत्न भाजपा को करने पड़ेगे यह तो कांग्रेश की आगामी रणनीति पर ही निर्भर करता है.

यह भी पढ़ें : 12वीं अंग्रेजी पेपर लीक व्हाट्सअप टेलीग्राम में हो रहा तेजी से वायरल

शिवराज सिंह चौहान का जन्म 5 मार्च 1959 को हुआ। उनके पिता का नाम प्रेमसिंह चौहान और माता श्री सुंदरबाई चौहान हैं। उन्‍होंने भोपाल के बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (दर्शनशास्त्र) तक स्वर्ण पदक के साथ शिक्षा प्राप्‍त की। सन् १९७५ में आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोपाल (मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल) के छात्रसंघ अध्यक्ष बनें। आपातकाल का विरोध किया और १९७६-७७ में भोपाल जेल में निरूद्ध रहे। अनेक जन समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन किए और कई बार जेल गए। सन् १९७७ से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक हैं। वर्ष १९९२ में उनका श्रीमती साधना सिंह के साथ विवाह हुआ। उनके दो पुत्र हैं।

यह भी पढ़ें 

Artical by Aditya
follow me on facebook 

cm birthday CM Shivraj Singh Chauhan cm shivraj singh chauhan birthday भोपाल
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!