पत्नी की मौत के हफ्ते भर के अंदर सड़क ही पति की मौत का मामला सामने आया हैं दरअसल नौरोजाबाद थानान्तर्गत ग्राम घुलघुली हाई स्कूल गेट के पास 9 मार्च की देर शाम बाइक में सवार 3 लोग सडक हादसे का शिकार हो गए,जिन्हें आननफानन में घटना स्थल से कुछ ही कदम की दूरी पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज के लिए ले जाया गया लेकिन घायल प्रेम बैगा पिता सुखईया बैगा उम्र 55 वर्ष ने कुछ ही समय में दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें : बस और पिकअप की टक्कर में 02 की मौत 20 घायल
02 गंभीर घायल जबलपुर रेफर
वही उक्त घटना में अन्य दो घायलों महेंद्र बैगा पिता अशोक बैगा उम्र 24 वर्ष एवं प्रीति पिता राधेलाल बैगा उम्र 20 वर्ष को 108 की मदद से जिला चिकिस्तालय उमरिया लाया गया जहा प्राथमिक उपचार उपरांत जबलपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : प्रेमिका की मौत की खबर सुन प्रेमी ने भी मौत को लगाया गले
मेडिकल स्टाफ पर लगा लापरवाही का आरोप
गुरुवार की शाम तकरीबन 8 बजे हुए इस सड़क हादसे में घायलों प्राथमिक उपचार के लिए घुलघुली उप स्वास्थ्य केंद्र ले गए,लेंकिन परिजनों ने आरोप लगाया की समय पर ईलाज नही मिलने पर प्रेमा बैगा कालकवलित हो गया. वही किसी तरह से निजी वाहन की मदद से दो अन्य गंभीर घायलों को जिला चिकिस्तालय उमरिया ले जाया गया.
यह भी पढ़ें : रंग में हुआ भंग जिले में कही पानी में डूबने से तो कही संदिग्ध परिस्थियों में हुई मौत
खुली स्वास्थ्य सम्बन्धी दावों की पोल
पूर्व उपसरपंच ईश्वरदीन सिंह ने बताया कि हादसे के बाद करींब घण्टे भर स्वास्थ्य कर्मियों से इलाज के लिए आग्रह किया गया,परन्तु किसी तरह का इलाज न हो सका,इस बीच तीनो घायलों का बहुत ज्यादा रक्तस्राव होता रहा. है।इस पूरे मामले में स्वास्थ्य प्रबन्धन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है,सवाल इस बात का है कि आखिर कब तक स्वास्थ्य अमला मरीजों के प्रति संवेदनशीलता बरतेगा,और कब तक इनकी लापरवाही से इंसानी मौतों का ग्राफ ऐसे ही बढ़ता रहेगा।
यह भी पढ़ें : Suicide By Student : दसवीं की छात्रा ने पंखे पर लटक कर की आत्महत्या
हप्ते भर पहले पत्नी की हुई थी मौत
मृतक प्रेम बैगा की पत्नी शांति बाई का भी हफ्ते भर पहले किसी बीमारी की वजह से मौत हो गई है,अंतिम संस्कार के बाद होने वाले कार्यक्रम अभी पूरे नही हुए थे, अब सड़क हादसे में पति प्रेम बैगा की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा
यह भी पढ़ें : Mobile Blast : मोबाइल ऐसा ब्लास्ट हुआ कि चीथड़े चीथड़े उड़ गए किसान के