Shorts Videos WebStories search

ट्रक-बोलेरो भिड़ंत की हुई आमने सामने की भिडंत दर्जनों हुए घायल हादसों का शहर बना भरौला क्षेत्र

Content Writer

whatsapp

बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत में कोतवाली थाना अंतर्गत मंसूरी पेट्रोल पम्प के आगे बच्चे और महिलाओं समेत दर्जन भर लोगो के घायल होने की खबर है।घटना  शनिवार की सुबह 5.45 की बताई जा रही है। हादसे की जानकारी पर 108 की मदद से सभी घायलों को घटना स्थल से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया.

यह भी पढ़ें : इमरजेंसी वाहनों और एंबुलेंस का रास्ता रोकना पड़ेगा महंगा लगेगा 10 हजार का जुर्माना जानिए MP का नया Traffic Rules

बेटी के ससुराल जा रहे थे परिजन

बताया जाता है कि घायल परिजन बेटी के विवाह के बाद उन्हें लेने वर पक्ष के घर अमानगंज जा रहे थे,उसी दौरान मंसूरी पेट्रोल पंप के आगे हाइवे में पीछे से अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी,जिसमे सभी हादसे का शिकार हुए है।ये सभी परिजन दूर दराज से इकट्ठे होकर उमरिया जिले के मलियागुड़ा (पाली) से सुबह करीब 4.30 बजे बेटी के घर से निकले थे। इस हादसे में दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो क्रम एमपी 54 टी 0709 (पाली एमपीईबी कालोनी) की बताई जा रही है.सुबह 5.50 बजे जैसे ही हाइवे स्थित मंसूरी पेट्रोल पम्प के आगे बोलेरो पहुंची,वैसे ही विपरीत दिशा से आ रहा अनियंत्रित ट्रक ज़ोरदार ठोकर मारकर घटना स्थल से फरार हो गया। बताया जाता है कि ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो हाइवे मार्ग से अन्यत्र होकर खेत मे जा घुसी है।

यह भी पढ़ें : बस और पिकअप की टक्कर में 02 की मौत  20 घायल

ये हैं घायलों के नाम

जिसमे भामा पिता हरदा नायक उम्र 50 वर्ष निवासी शहडोल खितौली,लल्लू पिता हरदा बंजारा उम्र 31 वर्ष निवासी मलियागुड़ा,भामा पिता हेमा बंजारा उम्र 34 निवासी अमानगंज,लाली पति भामा बंजारा उम्र 26 निवासी मलिया गुड़ा,शिवलाल पिता परसा नायक उम्र 55 अमरकंटक,राधा देवी पिता भामा नायक उम्र 18 निवासी अमरकंटक,खुशबू पिता रामकुमार उम्र 10 वर्ष अमरकंटक,संतोषी पिता भामा बंजारा उम्र 5 वर्ष निवासी मलियागुड़ा,जिज्ञासा पिता भामा बंजारा उम्र 2 वर्ष निवासी मलियागुड़ा,धन्नू नायक पिता प्रेमा नायक उम्र 29 वर्ष मलियागुड़ा,मोहन पिता

यह भी पढ़ें : Road Accident in Umaria : बारातियों से भरी बस ने उमरिया में छात्रा को मारी ठोकर,गंभीर हालत में जबलपुर रेफर

बीते 2 सप्ताह पूर्व हादसे में गई थी एक जान

आपको बता दें की बीते दो सप्ताह पूर्व इसी लोकेशन के पासपास ही कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम भरौला-लोरहा के बीच मौजूद मंसूरी पेट्रोल पंप के करींब हाइवे पर रमपुरी निवासी इकबाल अली (झम्मू) उम्र करींब 55 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें : Crime News: सड़क पर संदिग्ध अवस्था में मिली इकबाल अली की लाश परिजन जता रहे साजिश की आशंका

हादसों का शहर बना भरौला क्षेत्र

राष्ट्रिय राजमार्ग 43 पर भरौला चंदिया मार्ग पर वाहनों की रफ्तार, संकेतक का न होना व यातायात नियमों की अनदेखी से दुर्घटनाएं हो रहीं हैं, भरौला एरिया  अब हादसों का शहर के नाम से जाना जाने लगा हैं. इस क्षेत्र में रात में हादसे काफी होतें हैं अभी हाल ही में यातायात पुलिस द्वारा रैली व गोष्ठी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा था, लेकिन हादसे कम नहीं हो रहे हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन व वाहनों की तेज रफ्तार भी दुर्घटना का वजह बन रही है। स्पीड ब्रेकर न बनाने से मुसीबतें बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें : Road Accident Umaria : NH43 पर हुआ भीषण सड़क हादसा घायल युवक जबलपुर के लिए हुआ रेफर

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News Road Accident in Umaria उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।