क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने देखा की मैदान के एक ओर कोई पत्थर कुछ दिनों से निकल रहा हैं और जब उन्होंने मुआयना किया तो समझ आया की यह कोई नदी प्रतिमा हैं, नंदी की प्रतिमा जमीन से निकलने की जानकरी जंगल की आग की तरह आसपास के गाँवो में फैल गई और कुछ ही समय में पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. और पूजापाठ चालू कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : लुटेरी दुल्हन : वेलेंटाइन डे के दिन लिए थे 7 फेरे लाखों का सामान लेकर भागी नई नवेली दुल्हन
पूरा मामला विदिशा जिले के गंजबासौदा से 17 किलोमीटर दूर एक गाँव का हैं जहाँ क्रिकेट खेलते समय गांव से सटे एक मैदान में नंदी की प्रतिमा दिखाई दी,पुलिस को सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और विदिशा जिले की पुरातत्व प्रभारी नम्रता यादव को इस प्रतिमा को निकलवा कर संरक्षित करने की जवाबदारी उच्च अधिकारियों ने भोपाल से दी जिस पर पुरातत्व प्रभारी अधिकारी नम्रता यादव ने अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन और लोगों की मदद से नंदी की प्रतिमा को निकलवा कर पुरातत्व संग्रहालय में रखवाया है.
यह भी पढ़ें : प्यार में मिला धोखा लटकने से पहले वीडियो बना बताई पूरी कहानी | See Vedio
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के सम्बन्ध में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर
अभी फिलहाल में दर्शन के लिए लोगों ने नंदी प्रतिमा को बाहर ही रखवा लिया है इसके पश्चात उसे संग्रहालय के अंदर व्यवस्थित रूप से रख दिया जाएगा नम्रता यादव ने जानकारी देते हुए बताया की उक्त नंदी की प्रतिमा महज 4 फीट की खुदाई करके निकाली गई है.3 फीट चौड़ी और ढाई फीट लम्बी प्रतिमा का साइज़ हैं.परमार कालीन अलंकृत प्रतिमा है नंदी की प्रतिमा में एक नागा साधू भी बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें : मृतक के बगल में रखा हुआ मिला था कट्टा हत्या या आत्महत्या जांच में उलझी पुलिस