जबलपुर में पकड़े गए बुलेट चोरों का निकला अनूपपुर कनेक्शन - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

जबलपुर में पकड़े गए बुलेट चोरों का निकला अनूपपुर कनेक्शन

Editor

whatsapp

थाना प्रभारी पाटन उप निरीक्षक रवि उपाध्याय के नेतृत्व मे थाना पाटन की टीम गठित को पतासाजी के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली चौपाटी वाड्र पाटन निवासी रमन विश्वकर्मा अपने घर मे चोरी की खाखी रंग की बुलट मोटर सायकिल छिपाकर रखे है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथ पकडा जायेगा। सूचना पर तत्काल रमन विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष के घर पर दबिश दी गयी, घर के बाजू में एक खाखी रंग की बुलट मोटर सायकिल खडी मिली जिसके सम्बंध में पूछताछ करने पर रमन विश्वकर्मा के द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया एवं उक्त बुलट थाना विजय नगर क्षेत्र से अपने साथी अंकित गौड निवासी पानी की टंकी के पास करमेता, संदीप मेहतो निवासी ग्राम भालूमाडा, जिला अनूपपुर, राहुल गुप्ता निवासी ग्राम भालूमाडा जिला अनूपपुर के साथ मिलकर अन्य 4 और बुलट मोटर सायकिलों को चुराना स्वीकार करते हुये 2 बुलट मोटर सायकिले ग्राम भालूमाडा में अपने अपने घरों पर तथा अंकित ठाकुर एवं संदीप मेहतों ने 1-1 मोटर सायकिल अपने अपने घरों में रखना बताया।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में हुआ बड़ा बदलाव मुख्यमंत्री ने की घोषणा
सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी अंकित ठाकुर उम्र 21 वर्ष, संदीप मेहतो उम्र 21 वर्ष, राहुल गुप्ता उम्र 23 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ कर निशादेही पर चुराई हुई 3 बुलट मोटर सायकिलें थाना विजय नगर तथा 1 बुटल थाना गोहलपुर क्षेत्र से इस प्रकार कुल 5 बुलट मेाटर सायकिलें कीमती लगभग 10 लाख रूपये की जप्त करते हुये धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये थाना विजय नगर एंव गोहलपुर को सूचित किया गया है, थाना विजय नगर एवं गोहलपुर के द्वारा थाने में पंजीबद्ध प्रकरणों में आरोपियेां की विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें : कलयुगी बाप हैवानियत का शिकार हुई बेटी

नाम पता गिरफ्तार आरोपी :

1. रमन विश्वकर्मा भल्ला पिता कोमल प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी चौपाटी वाड्र पाटन
2. अंकित ठाकुर पिता करण सिंह ठाकुर (गौड) उम्र 21 वर्ष निवासी पडरिया कटंगी हाल पानी की टंकी के पास करमेता माढोताल
3. संदीप मेहतो पिता स्व. सुक्कू मेहतो उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम भालूमाडा व्हीआईपी गैस्ट हाउस के पीछे जिला अनूपपुर,
4. राहुल गुप्ता पिता मनोज कुमार गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम भालूमाडा जिला अनूपपुर, हाल शांति नगर महेश टैंट हाउस के सामने थाना गोहलपुर

जप्ती-

चुराई हुई 5 बुलट मोटर सायकिलें कीमती करीबन 10 लाख रूपये की।

उल्लेखनीय भूमिका-

शातिर बुलट मोटर सायकिल चोरों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पाटन उप निरीक्षक आर.एस उपाध्याय के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रदीप तोमर, चौकी प्रभारी नुनसर उप निरीक्षक दुर्गेश मरावी, उप निरीक्षक आकाश दीप, प्रधान आरक्षक दीपचंद, आरक्षक प्रकाश सिंह, मोहित कुशवाहा, अनुराग रैकवार, अमित ठाकुर, अभिमन्यू सिंह सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक आदित्य की सराहनीय भूमिका रही।

यह भी पढ़ें :

Featured News mp breaking जबलपुर
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!