25.1 bhopal
Subscribe
होम स्टेट न्यूज देश विदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्डलाइफ
---Advertisement---

नशे में टून्न जेई साब पहुँच गए बिजली बिल वसूलने

सरकारी कर्मचारी किस कदर बेलगाम और बदतमीज हो चुके हैं कि उन्हें अपने पद की गरिमा का भी खयाल नहीं रहता है।कुछ ऐसा ही हाल चित्रकूट में पदस्थ बिजली विभाग के जेई का भी है।जिन्हे ड्यूटी के वक्त भी शराब ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

सरकारी कर्मचारी किस कदर बेलगाम और बदतमीज हो चुके हैं कि उन्हें अपने पद की गरिमा का भी खयाल नहीं रहता है।कुछ ऐसा ही हाल चित्रकूट में पदस्थ बिजली विभाग के जेई का भी है।जिन्हे ड्यूटी के वक्त भी शराब पीने और नशे में ग्रामीणों के अभद्रता की आदत है।

यह भी पढ़ें : अमरकंटक से राजस्थान पुलिस ने महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास बाबा को किया गिरफ्तार

पूरा मामला चित्रकूट में पदस्थ बिजली विभाग के जेई पुष्पराज सिंह पटेल का है।मार्च का महीना होने के कारण पूरे प्रदेश में बिजली विभाग द्वारा बकाया बिजली बिलों का भुगतान करवाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है,साथ ही भुगतान न करने की स्थित में लोगों के घरों का सामान जैसे कि टीवी फ्रिज कूलर इत्यादि के साथ खसरों को बंधक बनाने का कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : घर के आँगन में ही जला दिया ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला

लेकिन इन सबसे अलग चित्रकूट में पदस्थ बिजली विभाग के जेई पुष्पराज सिंह पटेल शराब के नशे में चूर हो कर बिलों का वसूली अभियान चला रहे हैं।इसी क्रम में चित्रकूट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चौबेपुर में कर्मचारियों के साथ पहुंचे जेई पुष्पराज सिंह की ग्रामीणों से इस बात को लेकर नोक झोंक शुरु हो गई,जब ग्रामीणों द्वारा समस्याओं को बताना शुरु कर दिया गया।अपने विभाग और कर्मचारियों की कमियां सुनकर उन्हें सुधारने की जगह उल्टे जेई पुष्पराज सिंह ग्रामीणों के ऊपर भड़क गए।जिसके कारण विवाद बढ़ने लगा।

यह भी पढ़ें : जबलपुर में पकड़े गए बुलेट चोरों का निकला अनूपपुर कनेक्शन

शराब के नशे में चूर जेई पुष्पराज सिंह पटेल किसी की कुछ सुनने को तैयार ही नहीं थे।ग्रामीणों द्वारा जेई के मुख से शराब की बदबू आने का आरोप लगाया गया।साथ ही स्वास्थ्य केंद्र चलकर मेडिकल चेकअप कराने की बात की जाने लगी।जिसके बाद जेई पुष्पराज सिंह पटेल बगले झांकने लगे।किसी तरह गांव के बड़े बुजुर्गों के बीच बचाव के बाद मामले को शांत कराया जा सका।

यह भी पढ़ें 

Leave a Comment