25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

35 फ़ीट गहरे कुएं में कोबरा साँप के साथ फस गया युवक

कोबरा सांप का नाम सुनते ही मन सिहर जाता है ,नर्मदापुरम जिले के ग्राम चांदौन में एक 4 फीट लंबे जहरीले कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया। यह सांप 35 फीट गहरे कुएं के नीचे था।कुँए में पानी नहीं होने ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

कोबरा सांप का नाम सुनते ही मन सिहर जाता है ,नर्मदापुरम जिले के ग्राम चांदौन में एक 4 फीट लंबे जहरीले कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया। यह सांप 35 फीट गहरे कुएं के नीचे था।कुँए में पानी नहीं होने की वजह से यह कोबरा सांप कई बार दिखाई दे रहा था।

यह भी पढ़ें : भोजपुर के भोलेनाथ के पास मन्नत लेकर पहुँची रवीना टंडन

सांप की सूचना मिलने के बाद जिला मानसेवी वन्य जीव अभिरक्षक अभिजीत यादव एवं नितिन राजपूत मौके पर पहुंचे। 35 फीट गहरे कुएं में उतरकर अभिजीत यादव ने सांप का रेस्क्यू किया उसे सुरक्षित पकड़ने के बाद कुएं से बाहर निकाला और उसे जंगल में पुनर्वास के लिए छोड़ा गया।

यह भी पढ़ें : पति पत्नी ने एक साथ तोड़ा दम जानिए क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें : गाँव मे घायल अवस्था में मिला चीतल

4 फुट लंबे सांप को पकड़ने के लिए कुएं में उतरते समय रस्सी और सीढ़ी की मदद ली गई। कोबरा प्रजाति का सांप ग्राम चांदौन के राम सेवक चौधरी के खले के पास बने कुएं के अंदर कुछ दिनों से दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें : देखिए वीडियो एमपी का यह गाँव रातोंरात बन गया शिमला

इटारसी के फॉरेस्ट रेंजर मनु हरिओम के निर्देशन में अभिजीत यादव ने कुएं में उतर कर 4 फीट लंबे कोबरा सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया। सांप को पकड़ने के बाद उसे बागदेव चौकी के पास सुरक्षित पुनर्वास के लिए छोड़ा गया।

 

यह भी पढ़ें 

Leave a Comment

error: NWSERVICES Content is protected !!