शिवराज के बोल छिंदवाड़ा में गड्ढा खोदकर गाड़ देंगे कमलनाथ का पलटवार कहा विनाश काले, विपरीत बुद्धि
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पूर्व तैयारियों का जायजा लेने अपने संक्षिप्त दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने आज भाजपा संगठन की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम ऐसा शंख फूंके की उसके बाद कांग्रेस कमलनाथ सब हिल के रह जाएं। इस बार महा विजय का अभियान छिंदवाड़ा की पवित्र धरती से शुरू होगा और छिंदवाड़ा का उद्घोष सभी जगह जाएगा और कमलनाथ का राजनीतिक अस्तित्व समाप्त कर देगा। हर कार्यकर्ता अपने मन से यह भ्रम निकाल दे की वह कोई बहुत बड़ी तोप है, हम ठान लेंगे तो धूल में मिला देंगे और कांग्रेस का राजनीतिक अंत भी छिंदवाड़ा में गड्ढा खोदकर गाड़ कर पूरा करेंगे।
शिवराज के बोल छिंदवाड़ा में गड्ढा खोदकर गाड़ देंगे कमलनाथ का पलटवार कहा विनाश काले, विपरीत बुद्धि pic.twitter.com/Mawo9jZyNa
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) March 18, 2023
वही देर शाम पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीटर वॉर छेड़ दिया और एक के बाद एक कई ट्वीट कर लिखा हैं की शिवराज जी,सुना है आपने छिंदवाड़ा में कहा कि आप मेरा अंत करना चाहते हैं। अंत तो एक दिन सबका होना है, कोई अमर होकर नहीं आया है। लेकिन मेरी तो एक ही इच्छा है कि जिस छिंदवाड़ा की पवित्र भूमि की मैं पिछले 44 साल से सेवा कर रहा हूं और जिस मध्यप्रदेश की माटी ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है, उसी की सेवा में अपना जीवन अर्पित कर दूं।
मैं आपकी इस दुर्भावना का बुरा नहीं मानता। महात्मा गांधी की कांग्रेस पार्टी ने मुझे यही संस्कार दिए हैं। लेकिन छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि खरीद-फरोख्त की सत्ता ने आपको मदांध कर दिया है। विनाश काले, विपरीत बुद्धि। ईश्वर आपको दीर्घायु दे और सद्बुद्धि भी।
शिवराज जी,
सुना है आपने छिंदवाड़ा में कहा कि आप मेरा अंत करना चाहते हैं। अंत तो एक दिन सबका होना है, कोई अमर होकर नहीं आया है। लेकिन मेरी तो एक ही इच्छा है कि जिस छिंदवाड़ा की पवित्र भूमि की मैं पिछले 44 साल से सेवा कर रहा हूं और जिस— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 18, 2023
गौरतलब हैं की गृहमंत्री अमित शाह 25 मार्च को छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं। कमलनाथ की गढ़ में उनको घेरने की पूरी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छिंदवाडा आए हुए थे, जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल लगातार छिंदवाडा में सक्रिय हैं। शाह के दौरे से पहले बीजेपी के प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद छिंदवाडा का दौरा कर चुके हैं।