ओलावृष्टि से पूरे प्रदेश में कई जिलों में किसानों की फसलें चौपट हो गई हैं।रायसेन जिले में हुई ओलावृष्टि से फसल बर्बादी के सदमें में एक किसान की मौत हो गई । जिले के सिलवानी तहसील के ग्राम पहेरिया में ओलावृष्टि से एक किसान की लगभग 8 एकड़ की गेहूं, चना की फसल बर्बाद होने की खबर किसान को लगी तो उसे सदमा बैठ गया,। और देर रात उसे हार्ट अटैक आया जिसमें उसकी मौत हो गई। कलेक्टर अरविंद दुबे ने किसान के घर पहुंचकर परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें : दादी के साथ नातिन की हुई दर्दनाक मौत
बम्होरी सर्किल के ग्राम पहेरिया में हरप्रसाद लोधी पिता हल्का लोधी उम्र 60 साल की 8 एकड़ में गेहूं और चना फसल थी जो पूरी तरह नष्ट होने की खबर उनके पुत्र ने दी । वह सदमे में आ गए और सो गए। लेकिन फिर बो सुबह उठ नहीं सके।
यह भी पढ़ें
- 6 बच्चों को छोड़ भतीजे संग भागी
- ओला पीड़ित किसानों के पुराने कर्ज को लेकर मुख्यमंत्री ने की ये बड़ी घोषणा
- फंदे से लटके मिला प्रेमियों का जोड़ा
- सूने घर मे ससुर ने बहु के साथ किया दुष्कर्म