Shorts Videos WebStories search

ससुर ने बेटे और बहु की अन्तरंग तस्वीरें कर दी वायरल

Editor

whatsapp

बीते दो साल से स्वाभिमान की लड़ाई के लिए दर दर भटक रही रायसेन जिले के गैरतगंज की एक बेटी हैं की एक व्यथा सामने आई है, उसने पहले दहेज प्रताण्डना से तंग आकर ससुराल पक्ष के खिलाफ जंग छेड़ी तो उसकी आवाज दबाने के लिए पति और ससुर ने नैतिकता की सारी हदें पार कर समाज को ही शर्मसार कर दिया। पीड़िता के ससुर द्वारा अपने ही बेटे कि शादी के बाद पति पत्नी के अंतरंग निजी तश्वीरो को सार्वजनिक वायरल करने की धमकी देकर दहेज उत्पीड़न का मामला वापस लेंने के लिए दबाव डाला जा रहा हैं। ससुर के इस घिनोने कृत्य की रिपोर्ट लिखाने के लिए पीड़िता को तीन दिन रिपोर्ट लिखवाने के लिए पुलिस थाने ओर एसपी ऑफिस के चक्कर काटने पड़ गए । रायसेन एसपी ने पीड़िता के आवेदन पर गैरतगंज थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए आज गैरतगंज थाने में रिपोर्ट लिखवाई गई। ऐसे में अपने आवेदन में आत्महत्या करने की बात कहने वाली पीड़िता न्याय ओर सम्मान पाने के पूरे सिस्टम के सामने अकेली लड़ती नजर आ रही हैं। जिसे महिला उत्थान और उनके साथ खड़े रहने का दावा करने वाली शिवराज सरकार क्या न्याय दिला पाएगी अब यह सबके सामने बडा सवाल हैं।

यह भी पढ़ें : मेरी बात सुन लेना ध्यान से अब जवाब दिया जाएगा 315 के सामान से

रायसेन जिले के गैरतगंज निवासी पीड़िता की 3 साल पहले टीकमगढ़ निवासी सौरभ श्रीवास्तव से विधि विधान से शादी हुई थी। टीकमगढ़ जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग के बड़े बाबू विनीत श्रीवास्तव ने अपने बेटे की शादी में लड़की पक्ष से 8 लाख ₹ करीब दहेज लिया था। लेकिन शादी के 1 साल बाद ही दहेज लोभी इस परिवार ने पीड़िता के साथ मारपीट शुरू कर उसके मायके से और दहेज मांगना शुरू कर दिया रोज रोज के तानों से तंग आकर पीड़िता किसी तरह मायके लौट आई और यहां आकर उसने 2 साल पहले ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना मारपीट और शारीरिक शोषण करने संबंधी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई इस मामले की सुनवाई स्थानीय न्यायालय में प्रचलित है, जिसमें पीड़िता का कानून पक्ष मजबूत होने के डर से ससुराल पक्ष ने अब पीड़िता पर समझौता कर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाने के लिए जो घिनौनी हरकत की है वह जानकर सभी दंग रह जाएंगे। पीड़िता के ससुर विनीत श्रीवास्तव ने पीड़िता के भाई के मोबाइल पर पीड़िता के पति के साथ बेहद निजी अंतरंग तस्वीरों को शेयर कर धमकी दी है कि यदि उसने कोर्ट में मामला वापस नहीं लिया तो उसकी यह निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएगी जिससे उसका जीवन खराब हो जाएगा। पति पत्नी के बीच की बेहद निजी तस्वीरों को देख पीड़िता दंग रह गई और उसने आत्महत्या करने का प्रयास भी किया। लेकिन मायके पक्ष की सहानुभूति और संबल के कारण एक बार फिर उसने इस मामले की लड़ाई लड़ने का विचार बनाया।

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन प्यार में लग गया ऑफलाइन अड़ंगा

Khabarilal

पीड़िता के भाई ने बताया कि बीते 2 साल से दहेज प्रताड़ना का दंश झेल रही उसकी बहन के साथ ससुराल पक्ष ने घिनौनी हरकतों की सारी हदें पार कर दी हैं। 21 तारीख को जब उसके मोबाइल पर बहन की जीजा के साथ अश्लील फोटो आई तो मैं भी दंग रह गया उसने तत्काल बहन को पूरा मामला बताया और थाने जाकर इसकी शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। लेकिन टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट में आदिम जाति कल्याण विभाग के बड़े बाबू का प्रभाव इतना ज्यादा है कि उसने रायसेन जिले के एक थाना प्रभारी तक को अपने प्रभाव में ले लिया और पीड़िता की रिपोर्ट बिना लिखे उसे थाने से  चलता कर दिया। दूसरे दिन 22 तारीख को पीड़ित पक्ष को जब स्थानीय पुलिस थाने से कार्यवाही का कोई आश्वासन नहीं मिला तो उन्होंने रायसेन पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर एएसपी अमृत मीणा से मुलाकात कर घटना का आवेदन प्रस्तुत किया। यहां से एएसपी द्वारा थाना प्रभारी को रिपोर्ट लिखने के निर्देश फोन पर दिए गए। जिसके बाद पीड़ित परिवार फिर रायसेन से 50 किलोमीटर वापस गैरतगंज पहुंचकर रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचा। लेकिन यहां फिर पुलिस की संवेदनशीलता या आरोपियों के प्रभाव के चलते सुबह से दोपहर तक पीड़िता और उसके परिजनों को भटकाया गया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने रायसेन एसपी विकास शहवाल से फोन पर संपर्क किया एसपी के हस्तक्षेप के बाद दोपहर बाद पीड़िता की रिपोर्ट लिखी गई। जिसमें पीड़िता द्वारा अपने ससुर के मोबाइल नंबर और नाम का जिक्र किया गया लेकिन रिपोर्ट में पुलिस ने ससुर के नाम का उल्लेख तक नहीं किया। हालांकि एसपी के दबाव के बाद गैरतगंज पुलिस ने आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मोबाइल के अज्ञात उपयोगकर्ता के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन उसके बाद भी पीड़िता और उसके परिजनों को दिन भर पुलिसिया अंदाज में फरियादी ना हो कर आरोपियों की तरह उनके साथ व्यवहार किया गया।

यह भी पढ़ें : Tiger Sighting at Bandhavgarh : बाघ छोटा भीम ने कही पर्यटकों रोका रास्ता तो कही बाघिन तारा के तीन बेटों के साथ आया नजर

Artical by आदित्य

follow me on facebook 

Featured News रायसेन
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!