अधिवक्ता संघ बरही के अध्यक्ष सचिन्द्र सिंह बघेल बताया कि 25 चिन्हित प्रकरणों से आ रही व्यवहारिक समस्या के समाधान हेतु मुख्य न्यायाधिपति, सर्वोच्च न्यायालय ने स्वयं पहल करते हुये मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के प्रतिनिधियों को वार्ता हेतु दिनांक 29.03.2023 (बुधवार) को आमंत्रित किया है। इसलिए सफल वार्ता की आशा में, न्यायालयीन कार्य से विरत रहने के निर्णय को स्थगित कर दिया गया है. साथ ही समस्त अधिवक्ताओं से अधिवक्ता संघ बरही के अध्यक्ष सचिन्द्र सिंह बघेल ने अपील की हैं की कल दिनांक 29.03.2023 (बुधवार) से बरही क्षेत्र के समस्त अधिवक्तागण न्यायालयीन कार्य सुचारू रूप से करें।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही पर सचिव ग्राम पंचायत बाघड़ धवैया निलंबित
दरअसल वकीलो द्वारा हाई कोर्ट के उस आदेश का विरोध किया जा रहा है जिसमें सभी न्यायालयों को तीन माह में 25 चिन्हित प्रकरणों का निराकरण अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है। जो अधिवक्ता सबसे बड़ी परेशानी मान रहे थे.
यह भी पढ़ें :सिरफिरे आरोपी ने मृतक के किए दर्जनों टुकड़े सिर को काट कर फेका सड़क पर
हालाँकि अधिवक्ताओ के हड़ताल में जाने से पक्षकार भी समस्याओ से जूझ रहे थे. क्षेत्र के विभिन्न पक्षकारो का व्यवहार न्यायालय से सम्बंधित मामले विचारधीन हैं जो अधिवक्ताओ अधीन हैं लेकिन अधिवक्ता अभी मांगो को लेकर काम काज छोड़कर हड़ताल पे थे, जिसमे पक्षकारो को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा था.
यह भी पढ़ें :टीआई साहब हुए लापता ढूढ़ने में जुटी दो जिलों की पुलिस
Article By : नीरज तिवारी /कटनी