आदमखोर टाइगर का रेस्क्यू कर बहेरहा इनक्लोजर में किया गया शिफ्ट
इंसानी मौत के हफ्ते भर बाद अंततः बुधवार की शाम करीब 6.30 बजे टाइगर को रेस्क्यू कर बहेरहा इनक्लोजर में शिफ्ट कर लिया गया है।इस दौरान जिम्मेदार पार्क अधिकारी एवम कर्मचारी मौजूद थे,रेस्क्यू के बाद कब्जे में आये टाइगर को ग्रामीणों ने देखा और चैन की सांस ली।दरअसल करींब हफ्ते भर पहले 22 मार्च की सुबह इसी टाइगर ने स्थानीय नत्थू पिता देवीदीन पाल उम्र 46 वर्ष पर हमला कर मौत की नींद सुला दिया था,जिसके बाद से ही ग्राम झाल सहित आसपास के क़ई गांव दहशतजदा रहे है।
इस घटना के बाद उसकी लोकेशन गांव के आसपास ही बनी रही,दूसरे दिन फिर गांव में घुसकर मवेशी को निशाना बनाया था,तभी से पार्क अमला सतर्क था और इसकी लोकेशन को हाथी आदि की मदद से ट्रैक कर रहा था।
यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : ट्राफिक सूबेदार ड्राईवर सहित रंगेहाथ गिरफ्तार
गौरतलब है कि घटना के दो दिन बाद ही यानी 24 मार्च को आश्रित परिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की नई घोषणा के मुताबिक 8 लाख की आर्थिक मदद भी घटना के 48 घण्टे के अंदर कर दी गई थी,इसके अलावा मंत्री मीना सिंह भी मंगलवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी थी। स्थानीय सूत्रों की माने तो झाल से 4 से 4 किमी दूर पहाड़ी के पास किसी मादा बाघिन की भी मूवमेंट है,जिससे ग्रामीण भयभीत है,हालांकि पार्क अधिकारियों की माने तो पनपथा कोर के उक्त क्षेत्र में टाइगर लोकेशन अधिकांशतः बनी रहती है,पर ये बाघ इंसानी हमले नही करते,फिर भी ग्रामीणों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें : चंदिया को एक साथ मिल सकती हैं 4-4 यात्री ट्रेनों की सौगात केन्द्रीय राज्य मंत्री ने उठाई मांग