Shorts Videos WebStories search

टीई साब का हुआ डिमोशन बन गए एसआई

Content Writer

whatsapp

प्रमोशन की जगह टीआई साब डिमोशन का शिकार हो गए, मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) जिले में ADG (Additional director general of police) डी श्रीनिवास वर्मा का एक बड़ा एक्शन देखने को मिला है. भ्रस्ट्राचार के आरोप में उन्होंने  एक टीआई का डिमोशन (demotion) कर उसे एसआई बना दिया।

पूरा मामला रेलवे इंजीनियर से रिश्वत लेकर उसे आरोपों से बचाने का बताया जा रहा है.इस मामले में शिकायत मिलने के बाद बाकायदा  जांच करवाई गई और विभागीय जांच के बाद एडीजी डी श्रीनिवास वर्मा ने यह बड़ी कार्यवाही की है. बताया जा रहा हैं की इस विभागीय जांच के बाद टीआई को एसआई बना दिया गया है. साथ ही एक अन्य मामले में 2 टीआई, एक SI की वेतन वृद्धि रोकी है।

किस मामले के आरोप में टीआई बने एसआई

आपको बता दें की ग्वालियर जिले के  डबरा (dabra) में  एक होटल में रेलवे इंजीनियर (railway engineer) को एक महिला के साथ आपतिजनक हालात में  पकड़ा गया था. इस मामले में  टीआई सुरेंद्र सिंह सिकरवार (TI Surendra Singh Sikarwar) पर पैसे लेकर रेलवे इंजीनियर को छोड़ने का आरोप लगा। इस मामले में विभागीय जांच के बाद एडीजी डी श्रीनिवास वर्मा (D Srinivas Verma) ने यह बड़ा एक्शन लिया

ADG ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए  टीआई सुरेंद्र सिंह (TI Surendra Singh Sikarwar) का डिमोशन कर सब इंस्पेक्टर (Sub inspector) बना दिया। वहीं एक अन्य मामले में दो टीआई और एक एसआई की वेतन वृद्धि (Salary increment) भी रोकी गई  है।

यह भी पढ़ें : टीआई साहब हुए लापता ढूढ़ने में जुटी दो जिलों की पुलिस

Artical by Aditya

Follow me on facebook 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News ग्वालियर टीई साब का हुआ डिमोशन बन गए एसआई
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।