25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

इंदौर बावड़ी हादसाः मृतकों की संख्या 35 पहुंची, 21 लोगों का शव बरामद, आर्मी 70 जवानों ने संभाला मोर्चा, देखें मृतकों की सूची

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रामनवमी पर बावड़ी हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है 21 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शेष मृतकों के शवों को निकालने के लिए बचाव कार्य ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रामनवमी पर बावड़ी हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है 21 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शेष मृतकों के शवों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है। देर रात सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। सेना की ओर से बाकी शवों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है. इंदौर संभागीय आयुक्त ने 35 लोगों के मरने की पुष्टि की है। इंदौर में सेना के 70 जवानों की टीम मौके पर पहुंच गई है, अब सेना ने बचाव कार्य संभाल लिया है. इंदौर के पास महू से सेना की तीन अलग-अलग टीमें पहुंची हैं।

रामनवमी पर्व के मौके पर श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचे। पूजा के दौरान मंदिर परिसर में पुरानी सीढिय़ों की छत उड़ गई, जिससे 25 से अधिक लोग नीचे गिर गए। हादसा होते ही हड़कंप मच गया। आनन फानन में सीढ़ियों पर गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया गया। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी दमकल व एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान विशेष विमान से स्टेट हैंगर भोपाल से इंदौर के लिए रवाना हो चुके है,मुख्यमंत्री के साथ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी रवाना हो चुके है हीं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर इंदौर घटना पर दुख जताया है।

Photo Source : Social Media
Photo Source : Social Media

यह भी पढ़ें : मुख्यहमंत्री लाडली बहना योजना : 22 पर्यवेक्षकों एवं 03 परियोजना अधिकारियों के विरूद्ध निलंबन का हुआ प्रस्तातव

Artical by Aditya

Follow me on facebook 

error: NWSERVICES Content is protected !!