परीक्षार्थी ध्यान दें कक्षा 8वीं की संस्कृत विषय की परीक्षा हुई निरस्त परीक्षा की नई तारीख की जल्द होगी घोषणा
प्रदेश में 1 अप्रैल 2023 को संपन्न कक्षा 8वीं की संस्कृत विषय की बोर्ड पैटर्न वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा गोपनीयता भंग होने के कारणों से निरस्त कर दी गई है।
राज्य शिक्षा केंद्र के निदेशक धनराजू ने बताया कि कक्षा 8 की संस्कृत विषय की 2022-23 सत्र की परीक्षा किन्हीं कारणों से निजता भंग होने से प्रभावित हुई है. छात्रों के हित में संस्कृत विषय की परीक्षा रद्द कर दी गई है। आठवीं कक्षा में तीसरी भाषा के रूप में संस्कृत को चुनने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा फिर से कराई जाएगी। परीक्षा की नई तारीख की अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी।
दूसरी ओर, तीसरी भाषा के तहत संस्कृत विषय को छोड़कर सामान्य हिंदी/उर्दू/मराठी/ओडिया/पंजाबी और दिव्यांगों के लिए पेंटिंग (विशेष आवश्यकता वाले सीडब्ल्यूएसएन बच्चे) चुनने वाले उम्मीदवारों के लिए 1 अप्रैल, 2023 को परीक्षा संपन्न हुई। ) उम्मीदवारों को पहले की तरह स्वीकार्य होगा
यह भी पढ़ें : पेशे से ड्राईवर ने 49 रुपए खर्च कर इस गेमिंग एप से जीत लिए डेढ़ करोड़ रुपए
गौरतलब हैं की मध्यप्रदेश में कक्षा आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित हो रही है. 1 अप्रैल दिन शनिवार को संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी. इससे एक रात पहले यानी शुक्रवार को ही संस्कृत का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. पेपर वायरल होने की जानकारी राज्य शिक्षा केंद्र को मिली तो है लेकिन स्पष्ट तौर पर कुछ भी न बताकर सिर्फ गोपनीयता भंग होने की बात कही जा रही है.
यह भी पढ़ें : निकाला गया 5100 मशालों का विशाल महाजुलूस
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल ने मध्जियप्लारदेश के समस्त जिलों के जिला परियोजना समन्यवक को 2 अप्रैल की देर शाम पत्र जारी कर लिखा है कि संदर्भित पत्रानुसार निर्धारित समय-सारणी के आधार पर दिनांक 01.04.2023 को संपन्न कक्षा 8वीं की संस्कृत विषय की वार्षिक परीक्षा सत्र 2022-23 की गोपनीयता कतिपय कारणों से प्रभावित हुई है। अतः छात्र हित के दृष्टिगत उक्त परीक्षा को निरस्त किया जाता है। कक्षा 8 में तृतीय भाषा अंतर्गत संस्कृत भाषा का चयन करने वाले परीक्षार्थियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन पुनः किया जाएगा। इस परीक्षा की आगामी तिथि हेतु निर्देश शीघ्र ही जारी किए जाएंगे।विदित हो कि तृतीय भाषा अंतर्गत किसी अन्य विकल्प यथा सामान्य हिन्दी / उर्दू / मराठी / उड़िया / पंजाबी एवं CWSN मूक बधिर परीक्षार्थियों हेतु चित्रकला का चयन करने वाले परीक्षार्थियों के लिए दिनांक 01.04.2023 को संपन्न परीक्षा पूर्ववत मान्य होगी।
यह भी पढ़ें
- 03 अप्रैल को कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा स्थगित जारी हुए आदेश
- टीआई सहित महिला उप निरीक्षक पर नहीं हुई निलंबन की कार्यवाही
- मध्यप्रदेश में फिर आया भूकंप: जबलपुर संभाग में लगे झटके, रिएक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता,उमरिया जिला भी भूकंप से प्रभावित