लाड़ली बहना योजना के लिए इन दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पूरे प्रदेश में ताबड़तोड़ सभाएं हो रही है, रतलाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को रतलाम आ रहे हैं जिसकी तैयारियां 10 दिनों से जोर शोर से चल रही है मगर शुक्रवार की शाम को 5:00 बजे तेज़ चली हवा ने तैयारियों के अधिकांश टेंट हल्की हवा बारिमंचश से गिर गए। खैर बड़ा वाला डोम गिरने से बच गया। गनीमत रही कि इस दौरान टेंट के नीचे कोई नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। अब सवाल ये है कि आज जब सीएम की सभा होगी उस समय हवा चली तो इस बड़े हादसे का जिम्मेदार कौन, क्योंकि शहर का मौषम आज भी कल जैसा ही है
सूत्र एवं सरकारी कर्मचारी ही पहचान छुपाने के साथ बताते हैं कि बड़ा काम है और पेमेंट भी बड़ा और बड़े कमीशन के चक्कर मे काम कमजोर हो रहा है शुक्रवार शाम को 4:50 से 5:00 के बीच चली जोरदार हवा ने मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियों के परखच्चे उड़ा दिए। डोम के आसपास लगाए गए टेंट और प्रदर्शनी स्टॉल लगाने वाले टेंट, आयोजन स्थल पर पुलिस व्यवस्था के लिए बनाया गया टेंट भी तेज हवा को झेल नहीं पाया। कई दिनों की मेहनत में 10 मिनट की हवा ने तैय्यारियों को ध्वस्त कर दिया। अब पूरी रात भी काम करेंगे तो व्यवस्था मुकम्मल करना कुछ मुश्किल होगा। जानकारियां मिलते ही अधिकारी सहित अन्य जिम्मेदार लोग भागते नजर आए और अचानक हुई अव्यवस्था पर सांसें फूल गई।