Shorts Videos WebStories search

लाड़ली बहना योजना : सीएम की सभा के लिए बनाया गया मंच कार्यक्रम के एक दिन पहले हुआ ध्स्वत

Editor

whatsapp

लाड़ली बहना योजना के लिए इन दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पूरे प्रदेश में ताबड़तोड़ सभाएं हो रही है, रतलाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को रतलाम आ रहे हैं जिसकी तैयारियां 10 दिनों से जोर शोर से चल रही है मगर शुक्रवार की शाम को 5:00 बजे तेज़ चली हवा ने तैयारियों के अधिकांश टेंट हल्की हवा बारिमंचश से गिर गए। खैर बड़ा वाला डोम गिरने से बच गया। गनीमत रही कि इस दौरान टेंट के नीचे कोई नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। अब सवाल ये है कि आज जब सीएम की सभा होगी उस समय हवा चली तो इस बड़े हादसे का जिम्मेदार कौन, क्योंकि शहर का मौषम आज भी कल जैसा ही है

सूत्र एवं सरकारी कर्मचारी ही पहचान छुपाने के साथ बताते हैं कि बड़ा काम है और पेमेंट भी बड़ा और बड़े कमीशन के चक्कर मे काम कमजोर हो रहा है शुक्रवार शाम को 4:50 से 5:00 के बीच चली जोरदार हवा ने मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियों के परखच्चे उड़ा दिए। डोम के आसपास लगाए गए टेंट और प्रदर्शनी स्टॉल लगाने वाले टेंट, आयोजन स्थल पर पुलिस व्यवस्था के लिए बनाया गया टेंट भी तेज हवा को झेल नहीं पाया। कई दिनों की मेहनत में 10 मिनट की हवा ने तैय्यारियों को ध्वस्त कर दिया। अब पूरी रात भी काम करेंगे तो व्यवस्था मुकम्मल करना कुछ मुश्किल होगा। जानकारियां मिलते ही अधिकारी सहित अन्य जिम्मेदार लोग भागते नजर आए और अचानक हुई अव्यवस्था पर सांसें फूल गई।

CM Shivraj Singh Chauhan Featured News रतलाम लाड़ली बहना योजना
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!