Shorts Videos WebStories search

दो SDO और दो इंजीनियर हुए निलंबित यह है कारण

Editor

whatsapp

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी का रायसेन का ड्रीम प्रोजेक्ट  32 करोड़ रोड  घटिया स्तर का बनाया गया था जोकि कुछ महीनों में बड़े-बड़े गड्ढे एवं कई जगह से बड़ी बड़ी दरारे आने के कारण न्यूज़ 24 लगातार खबर प्रकाशित कर रहा था इसके चलते लोक निर्माण विभाग के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह द्वारा आज बड़ी कार्रवाई की  दो एसडीओ दो इंजीनियरों को निलंबित किया अनुविभागीय अधिकारी को भी रायसेन से भोपाल अटैच किया।

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में बाघों की संख्या जाएगी 700 के पार हम  फिर बनेगे टाईगर स्टेट – वनमंत्री विजय शाह

रायसेन जिले लोनिवि के प्रमुख सचिव  सुखवीर सिंह ने निर्माण कार्यों की जांच के बाद 2 SDO और 2 इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया हैं। उन्होंने लोनिवि और पीआईयू द्वारा  कराए जा रहे निर्माण कार्यों को मौके पर जाकर देखा था। इस निरीक्षण में मिलीं खामियों और  प्रमुख सचिव की नाराजगी के बाद पीआईयू के  एसडीओ एके दुरापे एवं सब इंजीनियर आरके कासिब को निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : मामा शिवराज के कौन से उपहार को भांजी रखेगी जीवन भर संभालकर कर

Khabarilal

निलंबन की  यह कार्रवाई पॉलिटेक्निक कालेज के निर्माण में बरती जा रही लापरवाही को लेकर की गई है। वहीं  लोनिवि के एसडीओ परमजीत सिंह और सब इंजीनियर आरसी बिटोरिया को भी निलंबित किया गया है। निरीक्षण के दौरान लोनिवि के प्रमुख सचिव ने शहर में बन रही 32 करोड़ की सड़क के आए सैंपल भी भरवा कर अपने साथ ले गए थे। बताया यहां तक जा रहा है कि शहर में जो फोरलेन पास सड़क बन रही है, वह स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है, लेकिन जब व्याप से इस सड़क का निर्माण प्रारंभ हुआ है, तभी से उनक यह सड़क भी चर्चा में बनी हुई है। क्योंकि यह सड़क बनने के बाद से ही कई बार क्षतिग्रस्त होकर के  उखड़ चुकी है। कई स्थानों पर दरारें आ गई हैं।

यह भी पढ़ें : 250 नग प्रतिबंधित आनरेक्स कफ सिरफ के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

Article By Aditya

Featured News रायसेन
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!