25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

17640 किसानों को नोटिस जारी करने कलेक्टर ने दिए निर्देश बताया ये बड़ा कारण

राजस्व अधिकारियों की बैठक में पूरे राजस्व अमले को निर्देश दिए कि अभी भी 17640 किसानों के ई-केवाईसी नही हुई है। नोटिस देकर तामील करवाये और इसमें आवश्यक रूप से ई-केवाईसी करवाये। अन्यथा अपात्र कर दिया जाएगा। कलेक्टरने शिवराज सिंह ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

राजस्व अधिकारियों की बैठक में पूरे राजस्व अमले को निर्देश दिए कि अभी भी 17640 किसानों के ई-केवाईसी नही हुई है। नोटिस देकर तामील करवाये और इसमें आवश्यक रूप से ई-केवाईसी करवाये। अन्यथा अपात्र कर दिया जाएगा। कलेक्टरने शिवराज सिंह किसानों से भी ई-केवाईसी करवाने का आव्हान किया है।

यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार का कहर पिकअप पलटी 20 मजदूर हुए घायल

कलेक्टर खरगोन शिवराज सिंह वर्मा ने पीएम सम्मान निधि के किसानों से आव्हान किया है कि जिन किसानों की डीबीटी नही हुई है। वे सभी सहमति फार्म भरकर बैंक या पटवारियों को प्रस्तुत कर दे अन्यथा योजना के राशि नही मिल पाएगी। योजना पीएम किसान सम्मान राशि प्राप्त करने के लिए बैंक खाते से आधार लिंक कर खाता डीबीटी सक्रिय करना जरूरी है।

यह भी पढ़ें : Congresss ने खोला मोर्चा कलेक्टर कार्यालय का करेंगे घेराव बताया ये बड़ा कारण

Article By Hemant Yadav

error: NWSERVICES Content is protected !!