Shorts Videos WebStories search

खुली पड़ी नाली दे रही दस्तक बड़े हादसे का

Content Writer

whatsapp

जिला मुख्यालय से करीबन 7 किलोमीटर की दूरी पर जिले की सजवानी ग्राम में प्रथम सी एम राइज स्कूल शुरू की गई थी  सजवानी से बड़वानी होकर यह रास्ता सेंधवा को सीधे जोड़ता है इस रोड पर ट्रैफिक भी रहता है। सजवानी के इस सी एम राइज स्कूल के समीप ही गन्दी पानी का नाला बहता है जिसके चारों ओर कोई भी सेफ्टी वाल नही होने से छोटे बच्चों व ऐसी नाली के पास रह रहे जनसमुदाय को भी इस नाली में गिरने का भय बना रहता है व बड़ी दुर्घटना का अंदेशा हमेशा बना रहता है।रहवासियों ने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया । पर बताया कि कई बार ग्राम के  सरपंच  को बताया फिर भी इस समस्या का कोई निदान नही किया है । ग्राम के लोगो का कहना जिला कलेक्टर महोदय , प्रशासन इस समस्या को निराकरण शीघ्र करेगे।

Article By Hemant Nagjhiriya

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News बडवानी
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।