फोटो फिल्मी है लेकिन मामला पूरा असली है दरअसल एक रोजगार सहायक ने सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए यह हैरतअंगेज कारनामा कर दिखाया है जिसे पढ़ कर आपको 1994 की फिल्म गोपी किशन की लाइन ‘मेरे दो-दो बाप ‘मेरे दो-दो बाप की याद आ जाएगी लेकिन यहाँ एक कदम आगे रोजगार सहायक कर रहे हैं मेरे चार चार बाप मेरे चार चार बाप
यह भी पढ़ें : शिवराज की भांजियों को अकेले ले जाकर सीएम राईज स्कूल के प्राचार्य ने की आश्लील हरकत
पीएम आवास पाने के लिए एक तत्कालीन रोजगार सहायक ने सारी हदें पार करते हुए अपनी माँ के 4 पति बना डाले, सरल भाषा मे कहे तो अपने 4 पिता तैयार कर लिया, मामला उजागर होने के बाद अनूपपुर जिला पंचायत सीईओ ने रोजगार सहायक नरेश प्रसाद लहरे के विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराकर तीन दिवस के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के जनपद अनूपपुर सीईओ को निर्देश दिये थे। लेकिन तीन दिवस से अधिक का समय व्यतीत होने जाने के बाद भी जनपद सीईओं द्वारा अब तक रोजगार सहायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने संबंधी किसी तरह की कार्यवाही नही की गई है।जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत लतार का ये पूरा मामला है।
तत्कालीन सचिव व रोजगार सहायक नरेश प्रसाद लहरे पिता ठुनगुन चौधरी का नया कारनामा सामने आया है। जहां अपने तीन सगे भाईयों सहित स्वयं की पत्नी को पीएम आवास का लाभ अनुचित रूप से अपनी मॉ गुलईची बाई को अपने भाईयों के ससुर व अपने ससुर की पत्नी बना कर लाभ दिलाया गया है। इतना ही नही अपनी पत्नी प्रेमा बाई के नाम से स्वीकृत किया गया पीएम आवास के जियो टैग करते समय मकान के सामने अपने 15 वर्षीय बड़े पुत्र की फोटो लेकर जियो टैग किया गया है। रोजगार सहायक की मॉ के तीन पति जानकारी के अनुसार रोजगार सहायक नरेश प्रसाद लहरे ने अपने तीन भाईयों सुरेश चौधरी, राजाराम चौधरी व कमलेश चौधरी है। जहां वर्ष 2018-19 में रोजगार सहायक ने अपने भाई राजाराम की पत्नी सावित्री चौधरी, अपनी पत्नी प्रेमा बाई तथा अपनी भाई कमलेश की पत्नी कमलेश्वरी के नाम पर पीएम आवास स्वीकृत कराया। लेकिन इन सब में अपनी मॉ को अपने भाईयों के ससुर की पत्नी बना दिया, तो वहीं अपनी पत्नी के नाम स्वीकृत कराया प्रधानमंत्री आवास में अपनी मॉ को ही सास बना लिया। लेकिन इस मामले की जांच अब तक जनपद व जिला पंचायत स्तर पर नही की गई है। पूरे मामला संज्ञान होने के बावजूद रोजगार सहायक नरेश प्रसाद लहरे पर जनपद अनूपपुर सीईओ ने अब तक प्राथमिकी दर्ज नही किया गया है।
यह भी पढ़ें : 250 फ़ीट उचे मोबाइल टावर पर चढ़ी किशोरी कूदने की धमकी देकर प्रशासन के सामने रखी ये बड़ी मांग
वही इस मामले में ज़िला पँचायत सीईओ अभय सिह ओहरिया का कहना है कि पीएम आवास में गड़बड़ी के मामले में रोजगार सहायक के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे , पता करता हु अभी तक मामला क्यो कायम नही हुआ.
यह भी पढ़ें : MP Election 2023: कांग्रेस इन सीटों पर 5 माह पहले उतार देगी प्रत्याशी