25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

MP Rain Alert : शुक्रवार को 3 संभागो के 25 जिलों में गरज चमक के साथ होगी बारिस इन जिलों में बढेगा गर्मी का असर

MP Rain Alert : मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिस ने किसानों की नाक में दम करके रखा है,हाल ही में हुई ओलावृष्टि से किसान तबाह हो चुके है ईसी बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के तीन संभागों के 25 ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

MP Rain Alert : मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिस ने किसानों की नाक में दम करके रखा है,हाल ही में हुई ओलावृष्टि से किसान तबाह हो चुके है ईसी बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के तीन संभागों के 25 जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया हैं आपको बता दें की 14 से 18 अप्रैल तक प्रदेश में एक महत्वपूर्ण सिस्टम के सक्रीय होने की सूचना हैं. जो एक बार फिर से बारिस का कारण बन सकती हैं,कही कही हल्की बूंदाबांदी के साथ साथ बादल भी छा सकते हैं. साथ ही 13 से 15 अप्रैल तक भारी आंधी तूफ़ान के साथ साथ भारी बारिश की सम्भावना भी जताई जा रही है. इसके साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना जताई जा रही है. और कई जिले आंधी तूफ़ान की जद में भी आ सकते है.

यह भी पढ़ें : शिवराज की भांजियों को अकेले ले जाकर सीएम राईज स्कूल के प्राचार्य ने की आश्लील हरकत

प्रदेश में गर्मी का असर तेज हो गया है। भोपाल में लगातार दूसरे दिन भीषण गर्मी दर्ज की गई है। साथ ही मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा। तापमान 38 से 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। कुछ दिनों बाद लू का ऐसा ही असर देखने को मिलेगा। हालांकि कल से मौसम बदलेगा।

यह भी पढ़ें : एमपी में आग का तांडव घर बन स्मशान 3 बच्चे सहित 4 चौपाओ की मौत

मंगलवार की तुलना में तापमान में मामूली कमी आई है। इंदौर में 38 डिग्री सेल्सियस जबकि जबलपुर में 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ग्वालियर में तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के कई शहरों में मंगलवार को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राजगढ़ में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को छू गया है जबकि रतलाम, दमोह, खजुराहो, नर्मदा पुरम में तापमान में और वृद्धि की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojna : पंजीयन के नाम पर पैसे लेने वालों को हथकड़ी लगवाने कलेक्टर को मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

एमपी के इन जिलों में बारिश संभव

निवाड़ी, ग्वालियर, खंडवा, भोपाल, सीहोर, बुरहानपुर, अलीराजपुर, मुरैना, भिंड, खरगांव, दतिया, राजगढ़ में तेज आंधी की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही इन जिलों में बारिश की भी संभावना है। 1 दर्जन से अधिक जिलों में बारिश और आंधी की चेतावनी भी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें : कलेक्टर उमरिया को राज्यपाल ने किया सम्मानित जानिए कारण

40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है हवा

तूफान को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया था. हवाएं 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती हैं। तापमान में 2 से 4 फीसदी की कमी दर्ज की जाएगी। वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें : विधायक नारायण त्रिपाठी बनाएगें नई पार्टी जानिए क्या होगा पार्टी का नाम कितने सीटों पर उतारेंगे उमीदवार कब तक हो जाएगा रजिस्ट्रेशन

आंधी तूफ़ान और ओलावृष्टि से प्रभावित रहेंगे कई जिले

नर्मदापुरम, खजुराहो, दमोह, गुना, उमरिया, सागर, सतना, उज्जैन और धार में भी गर्मी महसूस की जाएगी। हालांकि, 13 अप्रैल से मध्य प्रदेश में मौसम में खासा बदलाव देखने को मिल सकता है। जबकि मध्य प्रदेश में 14 से 18 अप्रैल तक एक महत्वपूर्ण सिस्टम सक्रिय रहेगा। जिससे राज्य में बारिश देखने को मिल सकती है। बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी भी संभव है। 13 से 15 अप्रैल के बीच बूंदाबांदी, गरज, आंधी सहित भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ओलावृष्टि की संभावना है। कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश के भी आसार हैं.

यह भी पढ़ें : PM Modi in Rewa : इस विशेष दिन पीएम मोदी पहुंचेगे रीवा प्रदेश को देंगे ये बड़ी सौगात

इन जिलों में हुई बारिश

इससे पहले रविवार को सागर, मंडला, सिवनी, मलाजखंड, भोपाल में बारिश हुई जबकि ग्वालियर, शहडोल, इंदौर और जबलपुर संभाग में भी बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें : MLA नारायण त्रिपाठी हुए भीषण सड़क हादसे का शिकार वीडियो जारी कर बताया कैसे हुई घटना

 ये रहेगी मौसम प्रणाली

राजस्थान के पश्चिमी हिस्से के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। चक्रवात की संभावना को देखते हुए एक ट्रफ लाइन महाराष्ट्र से कर्नाटक की ओर भी गुजर रही है। इसके अलावा एक लाइन उत्तर केरल से मध्य महाराष्ट्र तक पहुंच गई है, जिससे यह लाइन अरब सागर से नम हवाएं लाने में मददगार साबित हो रही है। ऐसे में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मध्य प्रदेश में मार्च के महीने में सामान्य से 4 गुना ज्यादा बारिश और ओले गिरे हैं। वहीं, ला नीना का भी असर देखा गया है।

यह भी पढ़ें : एमपी के शहडोल में 7 पुलिसकर्मियों ने एक साथ दिया इस्तीफा जानिए वजह

error: NWSERVICES Content is protected !!