Shorts Videos WebStories search

घोटालेबाज समिति प्रबंधकों पर कलेक्टर ने SDM को कार्यवाही करने दिए निर्देश

Editor

whatsapp

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि जिले मे खाद्यान्न का प्रतिशत 90 प्रतिशत से ऊपर होना चाहिए। शासन द्वारा प्रत्येक माह अन्न उत्सव का आयोजन किया जाता है ।

इस दौरान 50 प्रतिषत से अधिक खाद्यान्न का उठाव होना चाहिए, अन्यथा संबंधित सेल्समैन, नोडल अधिकारी तथा जिला स्तर से नियुक्त मॉनीटरिंग अधिकारी के विरूद्ध भी कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि सभी दुकाने माह मे कम से कम 20 दिन खुलनी चाहिए। सभी दुकानो मे समय पर खाद्यान्न की फीडिंग कर दी जाए , इसके साथ ही मध्यान्ह भोजन तथा सांझा चूल्हा के खाद्यान्न की भी फीडिंग की जाए।

यह भी पढ़ें : कलेक्टर उमरिया को राज्यपाल ने किया सम्मानित जानिए कारण

Khabarilal

कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि उपार्जन एवं उचित मूल्य दुकान के संचालन के लिए अलग अलग प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए जाएं । कलेक्टर ने मुख्यमंत्री राषन आपके गांव योजना के तहत पाली जनपद पंचायत मे खाद्यान्न वितरण का प्रतिषत बढ़ाने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि अन्न उत्सव के दौरान कई दुकाने बंद पाई गई तथा कुछ मे खाद्यान्न नही उपलब्ध था। ऐसे सेल्स मैन तथा समिति के प्रशासक के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें : MLA नारायण त्रिपाठी हुए भीषण सड़क हादसे का शिकार वीडियो जारी कर बताया कैसे हुई घटना

            कलेक्टर ने कहा कि जिन समितियों के प्रबंधकों द्वारा नियमित दुकान नही खोली जा रही है, या गबन का प्रकरण दर्ज है, के विरूद्ध संबंधित एसडीएम को कार्यवाही के निर्देष दिए। आपने यह भी निर्देष दिए कि सभी समिति प्रबंधक माह की 25 तारीख से लेकर अगले माह की पांच तारीख तक नमक एवं शक्कर की राषि अनिवार्य रूप से जमा करे , जिससे आवंटन जारी हो सके तथा समय पर उसकी प्रतिपूर्ति की जा सके।

यह भी पढ़ें : MP School Holiday List 2023-24: शिक्षा विभाग ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट देखिए कब कब मिलेगा अवकाश

            बैठक मे एसडीएम बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल, अनुविभागीय अधिकारी वन कुलदीप त्रिपाठी, जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार, सीईओ जनपद पंचायत करकेली डी एन पटेल,  सहायक आपूर्ति अधिकारी, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम , सहकारिता विभाग के अधिकारी, प्रबंधक बेयर हाउस उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : एमपी के शहडोल में 7 पुलिसकर्मियों ने एक साथ दिया इस्तीफा जानिए वजह

Featured News उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!