जैसे-जैसे आगामी विधानसभा चुनाव मध्यप्रदेश में नजदीक आते जा रहे हैं वैसे ही विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पार्टी के प्रत्याशियों की धड़कने तेज होने लगी है। और आगामी चुनाव के लिए पार्टियों से टिकट के लिए दौड़ शुरू हो चुकी है।
इसी क्रम में मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अंतर्गत मनगवां विधानसभा सीट से वर्ष 2013 में मात्र 275 मतों से भाजपा प्रत्याशी पन्नाबाई को हराकर जीत का परचम लहराने वाली पूर्व बसपा विधायक शीला त्यागी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व में मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के हाथों बसपा की हाथी छोड़कर कांग्रेस पार्टी के हाथ को थाम लिया है।
जिसके कारण विंध्य क्षेत्र में लगातार कांग्रेस का हाथ मजबूती की ओर लगातार बढ़ रहा है।
और बहुजन समाज पार्टी को रीवा जिले में एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। जिसके कारण निश्चित रूप से बहुजन समाज पार्टी कमजोर होती दिखाई दे रही है।