Shorts Videos WebStories search

सड़क हादसे में गई कांग्रेस के पार्षद की जान

Content Writer

whatsapp

धार जिले के सरदारपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सरदारपुर के कांग्रेसी पार्षद सहित 3 युवकों की मौत हो गई , जिसके बाद क्षेत्र में मातम की लहर दौड़ गई , प्राप्त जानकारी अनुसार पूरा घटनाक्रम रात 3:00 बजे के आसपास का बताया जा रहा है जब धार की ओर से आ रही कार क्रमांक एमपी 11 सीसी 2760 आगे चल रहे ट्राला क्रमांक यूपी 78 एफएन 1865 में पीछे से जा घुसी।

उक्त हादसे में सरदारपुर के दो तथा राजगढ़ के 1 युवक की दर्दनाक मौत हो गई , मृतकों में सरदारपुर के वार्ड क्रमांक 7 के कांग्रेसी पार्षद प्रथम पिता गोपाल गर्ग उम्र 27 वर्ष अक्षय पिता अतुल त्रिवेदी उम्र 27 वर्ष तथा राजगढ़ के दलपुरा निवासी संदीप पिता शंकर राठौड़ उम्र 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।

जैसे ही घटना की सूचना पुलिस एवं स्थानीय लोगों को लगते ही रात में ही सरदारपुर एसडीओपी राम सिंह मेडा टीआई प्रदीप खन्ना सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे ओर क्षेत्र वासियों की मदद से ट्राले में पीछे फंसी कार से शवों को बाहर निकाला गया , शवो को पोस्टमार्टम के लिए सरदारपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया , जहां चिकित्सकीय खानापूर्ति के बाद मृतको के शवों को परिजनों को सौंपा जावेगा , वहीं घटना के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया था तथा पुलिस में दोनों ही वाहनों को जप्त कर जांच शुरू कर दी है , लोगों के अनुसार घटना इतनी भीषण थी कि ताले में घुसी कार के परखच्चे उड़ गए जिसे देख हर कोई सिहर उठा था , वहीं युवाओं की मौत से क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है..

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News धार
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!