गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने लिया खण्डवा की घटना का लिया संज्ञान… गृहमंत्री बोले, आपराधिक रिकॉर्ड एवं अवैध कब्ज़ों की होगी जांच… मोघट थाने में पथराव मामले पर प्रशासन सख्त… निर्दलीय पार्षद पर लगाया NSA… रविवार देर रात मोघट थाने में हुआ था पथराव… पुलिस ने किया था लाठीचार्ज.
खंडवा में रविवार देर रात थाने पर नारेबाजी और पथराव कर शहर में सांप्रदायिक माहौल बनाने का प्रयास करने वाले के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करना शुर कर दिया है। मोघाट थाना पुलिस ने कहारवाड़ी वार्ड के पार्षद अशफाक सिगड़ पर रासुका की कार्रवाई है। अशफाक और उसके साथी उमेद सहित अन्य साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पथराव की घटना के बाद से शहर में पुलिस अर्लट है। शहर में धारा 144 लागू है। इसके साथ संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस अधिकारी भ्रमण कर नजर रख रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने शहरवासियों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि पथराव करने के मामले में पुलिस ने पार्षद अशफाक सिगड़ निवासी कहारवाड़ी और मोहम्मद उबेद छीपा कालोनी सहित 15 अन्य लोगों पर 353, 332, 147, 148 और 149 में प्रकरण दर्ज किया। अशफाक और उमेद को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो फुटेज देखकर पुलिस शेष आरोपियों की तलाश कर रही है।
वही नारेबाजी और पथराव पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने संज्ञान लिया है। गृहमत्री ने कहा की कोई भी सांप्रदायिक उन्माद पैदा करेंगे वह कोई भी बक्सा नही जाएंगा। अभी आरोपियों का रिकार्ड निकाल जा रहे हैं, जो अशफाक हरकत थी उस पर गौर किया है, जो उसके साथी है जो एक गैंग टाइप की उसने बना ली थी, उन सब की भी जानकारी निकली जा रही है, इनके रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। इनका अतिक्रमण का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है, सख्त से सख्त कार्रवाई होंगी। अशफाक पर रासुका लगाकर जेल भेज दिया गया है। मध्य प्रदेश शांति का टापू है इस तरह की हरकतें अगर कोई करेगा तो वह बख्शा नहीं जाएगा।
बता दें कि, रविवार को आनंदनगर क्षेत्र एक रेस्टोरेंट में अलग- अलग धर्म के दो लड़के एक वर्ग विशेष की लड़की के साथ चाय पी रहे थे। इसके बाद वह समुदाय विशेष के लोग पहुंचे और युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीच बचाव कर दोनों पक्षों को थाने में लाई जहां युवती और युवकों की शिकायत पर पुलिस ने नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस कार्रवाई से नाराज होकर रविवार को देर रात मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोघट थाने का घेराव किया यह जमकर नारेबाजी कर पथराव किया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रण में किया ।