पुलिस अधीक्षक रीवा ने आदेश 24.04.2023 को नरेन्द्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार का रीवा भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये मुझे इस बात का समाधान है कि हैलीपेड पुलिस लाइन रीवा (24° 31′ 40″ N 81° 18′ 35 E ) एवं आमसभा स्थल एस. ए. एफ ग्राउण्ड रीवा ( 24° 31’16” N 81* 18’32” E ) के 02 किलोमीटर रेडियस को सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से NO-FLY ZONE / RED ZONE घोषित किया जाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि किसी भी प्रकार के DRONE या अन्य किसी FLYING OBJECTS से सुरक्षा व्यवस्था को खतरा उत्पन्न न होने पायें।
अतः मैं विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक जिला रीवा मध्यप्रदेश, नागर विमानन मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 25.08.2021 को प्रकाशित राजपत्र सरल संख्या – 477 “डोन नियम 2021″ के माध्यम से प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये उपरोक्त क्षेत्र को NO-FLY ZONE / RED ZONE घोषित करता हूं। उक्त आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता तथा अन्य सुसंगत धाराओं एवं अधिनियमों के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जावेगी।
यह आदेश दिनांक 23 अप्रैल 2023 से 24 अप्रैल 2023 सांय 08.00 बजे तक प्रभावशील रहेगा।
आपको बता डंक कि रीवा के एस.ए.एफ. मैदान में अयोजित राष्ट्रीय पंचायतीराज समेल्लन कार्यक्रम को संबोधित करने अल्प प्रवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 11 बजे रीवा पहुचेगे।सुरक्षा के लहजे से पूरे SAF ग्राउंड और आस पास के इलाको को रेड जोन घोषित किया गया है। इसके अलावा शहर भर में धारा 144 भी लागू की गई। पुलिस प्रशासन ने सघन चेकिंग शुरू कर दी है। आने जाने वाले हर व्यक्ति पर पैनी नजर भी रखी जा रही है। जगह जगह CCTV कैमरों को लगाया गया है इसके अलावा शहर में ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की जा रही है।
पी.एम. मोदी 7853 करोड़ 64 लाख से अधिक की लागत के जल जीवन मिशन के अंर्तगत नलजल योजना के चार समूहों का शिलान्यास करेंगे और देश भर के 1 करोड़ 25 लाख हितग्राहियों को पट्टा वितरण करने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत मध्यप्रदेश के 4 लाख 11 हजार हितग्राहियों को वर्चुलीय माध्यम से पीएम आवास में ग्रह प्रवेश कराएंगे। रीवा से इतवारी के लिए प्रतिदिन चलाई जाने ट्रेन को वर्चूलीय हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अन्य निर्माणकार्यो का भूमि पूजन व लोकार्पण किया जाएगा।
शहर भर में 12 चेक प्वाइंट और 4 टैंपरेरी चेक प्वाइंट बनाए गए है. पुलिस की टीम CCTV कैमरों के अलावा ड्रोन कमरे से भी शहर की निगरानी करने में जुटी हुई है. पुलिस की टीम डॉग स्क्वायड की मदद से कार्यक्रम स्थल के चप्पे चप्पे पर नज़र रख रही है।
पीएम मोदी के रीवा आने से पहले ही SPG के कुछ जवान रीवा पहुच चुके थे। SAF मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पीएम की सुरक्षा के लिए पहला घेरा SPG का होगा। दूसरे घेरे में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी होंगे इसके अलावा 3500 पुलिस जवानो का बल बाहर से बुलाया गया है जिन्हे कार्यक्रम के लिए तैनात किया जाएगा।
पी.एम. मोदी के काफिले के लिए अलग पार्किंग व्यवस्था है। गेस्ट और VIP गेस्ट के लिए अलग, बसे दो पहिया और चार पहिया गाड़ियों के लिए अलग-अलग 25 जगहों में पार्किंग बनाई गई है। इस कार्यक्रम में लगभग 5 हजार से अधिक वाहनों के आने का अनुमान है। जिनमे 3 हजार बसें और 2 हजार के आसपास चार पहिया वाहन होंगे। वहीं पीएम मोदी के कार्यक्रम में करीब 2 से 3 लाख लोगों के सामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
रीवा के एस.ए.एफ. ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रीय पंचायतीराज सम्मेलन पी.एम. मोदी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शमिल होंगे पी.एम. मोदी के अलावा केंद्र सरकार के पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह, मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा सतना एवं शहडोल संभाग से सांसद तथा कई भाजपा विधायक के अलावा अन्य भाजपा नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में तैनात हैं ये बड़े अधिकारी
- SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप)
- रीवा संभाग के IG केपी व्यंकटेश्वर
- संभागीय कमिश्नर अनिल सुचारी
- रीवा DIG के अलावा दो अन्य DIG
- 8 पुलिस अधीक्षक
- CISF जवानो की टुकड़ी
- STF की टीम
- 20 उप पुलिस अधीक्षक
- 57 DYSP
- 3500 पुलिस जवान
- 1000 से अधिक प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी
- मेडिकल टीम