गाय के द्वारा बाघ के बच्चे को जन्म देने की खबर जंगल की आग की तरह पूरे क्षेत्र में पहुँच गई,खबर की जानकरी लगते ही क्षेत्रभर के लोगो का जमवाडा गाय के बच्चे को देखने के लिए जुट गया.
दरअसल पूरा मामला रायसेन जिले के बेगमगंज के गांव गोरखा से है जहां पर मंगलवार की सुबह 8 बजे किसान नत्थू लाल शिल्पकार की गाय ने बाघ के बच्चे के आकार जैसे बछड़े को जन्म दिया है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, वहीं ग्रामीण इसे कुदरत का चमत्कार मान रहे हैं तो पशु चिकित्सक इसको गर्भाशय का दोष बता रहे हैं। गाय ने जिस बछड़े को जन्म दिया तो गाय तो स्वस्थ हैं लेकिन बछड़ा जन्म के करीब आधा घंटे बाद खत्म हो गया वहीं अब कुछ जानकार इसे रिसर्च का विषय बता रहे हैं। बाघ के आकार वाले मृत बछड़े को देखने के लिए गोरखा गांव दूरदराज के लोग बड़ी संख्या में जा रहे हैं।