आगामी विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है तबादला एक्सप्रेस की चाल बढती जा रही है,एपी में एक बार फिर पुलिस विभाग में पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. पुलिस स्थापना बोर्ड से अनुमोदन के बाद रक्षित निरीक्षक और यातायात निरीक्षकों का तबादला किया गया है. इस तरह 58 निरीक्षको के स्थानान्तरण किए गए है.
विशाल मालवीय यातायात थाना प्रभारी भोपाल को अब टीकमगढ़ RI बनाया गया है.वही भोपाल RI दीपक कुमार पाटिल को इंदौर RI का प्रभार दिया गया है,इसके साथ ही अर्जुन सिंह पंवार भोपाल यातायात TI बनाए गए. जय सिंह तोमर भोपाल RI बनाए गए. भोपाल पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी किए गए हैं.