सड़क दुर्घटना में दूल्हा-दुल्हन घायल दूल्हे की बहन की मौत
सड़क दुर्घटना में बारातियों के घायल होने की खबर हैं,आगर मालवा जिले में सोयत और सुसनेर के बीच गुराडी बंगला के समीप एक कार और जेसीबी की टक्कर हो गई। कार में दूल्हा-दुल्हन और दूल्हे की बहन सहित अन्य लोग सवार थे। इस घटना में कार सवार दूल्हा दुल्हन घायल हो गए जबकि दूल्हे की बहन की मौत हो गई, जिसके बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
दरअसल राजस्थान के झालावाड जिले के ग्राम दीवल खेड़ा में बुधवार गुरुवार रात पाटीदार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ। गुरुवार सुबह सेमलीखाम थाना रायपुर निवासी दूल्हा कपिल पाटीदार 27 वर्ष अपनी नवविवाहिता दुल्हन मोनिका पाटीदार 25 वर्ष जो पायली मोडी आगर मालवा निवासी को सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह के उपरांत देव स्थान पर दर्शन कराने के लिए जा रहे थे साथ में रिश्तेदार कार में सवार थे। तभी गुराड़ी बंगला पर कार जेसीबी में जा घुसी जिसमें कार में सवार दूल्हे की बहन अल्पना पति गोविंद पाटीदार 26 वर्ष निवासी पिपलिया कुलमी गंभीर रूप से घायल हो गई, दूल्हे की बहन अल्पना पाटीदार को सोयत से प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया था लेकिन बीती रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। उक्त दुर्घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गयी, परिवार के साथ समाज जन भी गमगीन हो गए ।