मध्य प्रदेशस्टेट न्यूज
मोबाइल से युवक कर रहा था बात पिता ने लगा दी डाँट लटक गया फंदे में
मोबाइल से बात करने से मना करने पर युवक ने लगाई फांसी कोतवाली थाना अनूपपुर के ग्राम कासा में मां-बाप द्वारा मोबाइल से बात कर ले पर रोकने व खाना खाने के लिए बुलाने से नाराज 20 वर्षीय युवक ने बुधवार- गुरूवार की रात घर के सामने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर गुरूवार को कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों की कथन लेकर जांच प्रारंभ की।
कोतवाली सहायक निरीक्षक आरएन तिवारी ने बताया कि मृतक आनंदराम पुत्र सीताराम कोल ग्राम कांसा स्कूल टोला का निवासी है बुधवार- गुरूवार की रात घूमने बाद घर आया और मोबाइल से किसी से बात करने दौरान मां एवं पिता ने मोबाइल से बात करने को मना कर खाना खा लेने की बात कहीं, यह बात सुन गुस्से में आकर युवक ने मोबाइल जमीन में पटक दिया जिसे मां द्वारा छुपाकर रख लिया तथा सभी खाना पीना खाने बाद सो गए सुबह पहुंचने पर देखा गया कि घर के सामने पटाओ वाली लकड़ी में साड़ी से अपनी गर्दन को बांधकर युवक ने फांसी लगा ली जिसके उसकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना पर कोतवाली थाना में मर्ग कायम कर मृतक के शव का पंचनामा एवं परिजनों के कथन लेने बाद शव के पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा कर जांच की जा रही है।