उमरिया जिले में बाइक की डिग्गी से चोरी हो गए 40 हजार रुपए घटना CCTV कैमरे में कैद
बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे बड़े सवाल
- अज्ञात आरोपी घटना कारित करते हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद
- उमरिया जिले के मानपुर नगर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अंदर बेखौफ अज्ञात आरोपी लेंन देंन करने वाले खाताधारकों की रेकी
- उमरिया जिले के मानपुर शहर में दिनदहाड़े किसान की बाइक की डिग्गी से अज्ञात आरोपी के द्वारा 40 हजार पार करने का मामला सामने आया है।
घटना 17 जनवरी की बताई का रही जा जब ग्राम देवरी का रहने वाला किसान धानू सिह मानपुर आए थे और उन्होंने, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 40000 (चालिस हजार रुपए) निकाल कर बैंक पास बुक और (40000) चालिस हजार रुपये अपने मोटरसाइकिल के डिग्गी में रखकर दवाई लेने लगे तभी अज्ञात आरोपी ने मोटरसाइकिल की डिग्गी से चालिस हजार रूपये एवं बैक पासबुक पार कर लिया।
घटना की सूचना धानू सिह ने मानपुर थाने में दी है अज्ञात आरोपी ने सेंधमारी की नियत से बैंक के अन्दर जाकर किसान की रेकी कर रहा था और खुद भी सीसीटीवी में कैद हो गया है।बाद में जब किसान बाहर निकला तो किसान के पीछे पीछे आकर घटना को अंजाम तब दे दिया जब धानू सिंह दवाइयों की दुकान के सामने बाइक खड़ी कर कुछ खरिदने लगे।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसान के द्वारा बाइक खड़ी करने के बाद दवाइयां के काउंटर में खड़ा होने की तुरंत बाद ही उसके पीछे खड़ी बाइक से अज्ञात आरोपी ने कितने शातिराना अंदाज में बाइक की डिग्गी का लॉक तोड़कर रखे हुए पैसे पर कर दिए हैं।
हालांकि घटना की जानकारी लगने के बाद मानपुर पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले को विवेचना में ले लिया है। लेकिन जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है जब डिग्गी का लॉक तोड़ करके आरोपियों के द्वारा पैसे पर किए गए हो। हालांकि यह घटना साफ-साफ जाहिर करती है कि बैंक की सुरक्षा व्यवस्था में लगी सुरक्षाकर्मी सिर्फ कोरम पूरा करने के लिए बैठे रहते हैं। बैंक के अंदर यदि ऐसे संदिग्ध व्यक्ति की मौजूदगी थी तो बैंक की सुरक्षाकर्मी को इसका अंदाजा क्यों नहीं हुआ यह बड़ा सवाल उठ रहा है।