कलेक्टर ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार को किया निलंबित साथ ही SDM बांधवगढ़ को जारी किया शोकाज नोटिस जानिए क्या है पूरा मामला

खबरीलाल : कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ़ को शो काज नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस मे जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। विदित हो कि नगर परिषद चंदिया मे 12, 13 एवं 14 मई को उर्स आयोजित किया गया था। उर्स मे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखने एवं अन्य आवष्यक व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देषित किया गया था , किंतु 14 मई को कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान उर्स स्थल पर न तो अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ उपस्थित पाए गए और न ही तहसीलदार, नायब तहसीलदार ड्यूटी पर उपस्थित पाए गए।कलेक्टर ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया है. 

ह भी पढ़ें : सहकारिता कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन मुंडन कराकर सरकार का जताया विरोध

यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : तहसीलदार का बाबू को 50000 की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

               कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने कहा कि आपका उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वो के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता का परिचायक है, जो मप्र सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी मे आता है। क्यो न उक्त कृत्य के लिए आपके विरूद्ध मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम मे निहित प्रावधान अनुसार अनुषासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाए।

यह भी पढ़ें :

Leave a Comment