मेजर थैलीसीमिया से पीड़ित बेटी के इलाज के लिए सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाकर थक चुका पिता अब लाचार होकर भीख मांगो अभियान शुरू करेंगे, 9 साल की आराध्या को लेकर पिता पंकज तिवारी 25 जून से इस अभियान की शुरुआत -सिंगरौली जिले से पैदल यात्रा करते हुए सीधी व विंध्य के अन्य जिले का भ्रमण कर भोपाल जाएंगे।
यह भी पढ़ें : 2000 के नोट बदलने के लिए बैंकों के नही लगाने होगें चक्कर Amazon ने शुरू की नई सर्विस
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लगातार बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर तरह तरह की बात कर भले लाख दावे कर रही हो तो वही सीधी जिले के कमर्जी गांव में 4 अप्रेल 2014 को सामान्य परिवार में जन्मी आराध्या तिवारी जन्म से ही मेजर थैलीसीमिया नामक रक्त की गंभीर बीमारी से पीड़ित है, उसे जीवित रहने के लिए हर सप्ताह खून चढ़वाना पड़ता है,आराध्या अपने माता-पिता की इकलौती संतान है,पिता पंकज ने बताया कि आराध्या को बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए जर्मनी एक मद डोनर मिला है,वह 15 लाख रुपए लेगा,क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लूर तमिलनाडू द्वारा ऑपरेशन का इस्टीमेट भी 45 लाख का दे दिया गया,इसके बाद कुछ दिन वहीं रहना पड़ेगा,किसी भी दिन ऑपरेशन के लिए बुलाया जा सकता है,ऐसे में पैसे की व्यवस्था के लिए आराध्या के पिता द्वारा भीख मांगो अभियान शुरू किया जा रहा है,ताकि वह अपनी बेटी का इलाज करा सकें।
यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों को मिल सकते है एक्स्ट्रा 5000 रुपए जानिए कैसे
तो वही बीमार बेटी के पिता पंकज तिवारी की माने बेटी के इलाज के लिए पिछले करीब पांच वर्ष से अधिक समय से लगातार सरकारी मदद के लिए दौड़ लगा रहे हैं,प्रदेश का ऐसा कोई भी नेता नहीं बचा होगा जिसके पास तक उन्होंने गुहार न लगाई हो। मुख्यमंत्री से कई बार गुहार लगा चुके, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला, अब हमारे पास यही एक उपाय बचा है। बेटी के उपचार के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं।
यह भी पढ़ें : Sagar News : 11 साल की बेटी से 6 माह तक दुष्कर्म के आरोपी कलयुगी पिता को जज ने कहा तुम इंसान नहीं जानवर हो
बेटी की गंभीर बीमारी के उपचार के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने अपना कॅरियर सहित सब कुछ दांव पर लगा दिया है। इस बीमारी का एक मात्र स्थाई उपचार बोन मैरो ट्रांसप्लांट है। जिसके उपचार में लगभग 50 से 60 लाख अमूमन खर्चा आएगा ।
यह भी पढ़ें : Aaj ka Rashiphal 25 June 2023 : किसे होगा आज फायदा और किसे रहना होगा सावधान ? जानिए मेष से लेकर मीन राशि तक हाल
यह भी पढ़ें : प्रधान आरक्षक,एसआई और टीआई बनाने का लगा रखे थे अलग अलग रेट ऐसे हुए खुलासा
Article By Dharmendra Sahu