सेल में खरीदारी करते वक्त लापता हो गई पत्नी
दो रोते बिलखते मासूम बच्चों के साथ पुलिस प्रशासन के दर दर भटक रहा युवक।
उज्जैन के तराना तहसील के नाहरखेड़ी का निवासी युवक माखन सिंह अपनी पत्नी व बच्चो के साथ चिमनगंज थाना क्षेत्र के पंचकोशी मार्ग स्थित ईट भट्ठे पर काम करता था और अस्थाई रूप से वही रह रहा था। युवक माखन सिंह अपनी पत्नी गायत्री के साथ उज्जैन स्थित प्रेमछाया परिसर में लगे सेल में खरीदारी करने आया था। खरीदारी करने के दौरान पत्नी लापता हो गई। युवक का आरोप है की सेल के आसपास अवैध कार्य करने वाली महिलाओं द्वारा पत्नी को गायब किया गया है।
यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के दिव्य दरबार में लग गया भूतप्रेतों का मेला
यह भी पढ़ें : लोकायुक्त पुलिस : 10 हजार की रिश्वत लेते चौकी में पदस्थ आरक्षक हुआ गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : एमपी में अगले 3 दिन तक अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी बरते ये सावधानियाँ
प्रशासन के दर पर भटक रहा युवक
युवक का कहना है की 19 जून 2023 को घटना हुई थी। जब में पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट की गई परंतु कोई कार्यवाही नही की गई। उसके बाद दो बार एसपी साहब के पास तथा दो बार कलेक्टर के पास भी आ चुका हु। घटना को दस दिन हो गए लेकिन पत्नी का कोई पता नहीं चला। पत्नी के लापता होने के दिन से बच्चे बैचेन है।
यह भी पढ़ें : EOW ने पटवारी को 12 हजार ₹ की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
यह भी पढ़ें : ग्लोरियस पब्लिक हाई स्कूल निवास में अटल टिंकरिंग लैब का हुआ भव्य उद्घाटन
यह भी पढ़ें : ‘द केरल स्टोरी’ के निर्माता अब बनाएँगे इतिहास की सबसे बड़ी नक्सल वारदात पर फ़िल्म ‘बस्तर’ पोस्टर हुआ रिलीज
सीएम हेल्पलाइन की शिकायत फोन छीनकर करवाई बंद
कार्यवाही को लेकर जब युवक द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई तो पुलिसकर्मी पुनीत अवस्थी ने मोबाइल ले लिया तथा शिकायत को बंद करवा दिया।
यह भी पढ़ें : Tomato Price: आम आदमी की थाली से दूर हुआ टमाटर दाम पहुचेंगे 100 के पार
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 27 June 2023: आज हनुमान जी किन किन पर करेगें विशेष कृपा जानिए मेष से लेकर मीन का राशिफल
यह भी पढ़ें : एमपी में पोस्टर वार : कमलनाथ को बताया गया करप्सननाथ तो शिवराज के लिखा गया 50% लाओ फ़ोनपे काम कराओ
बिलखते मासूम बच्चे कर रहे मां का इंतजार
युवक ने बताया की हमारा एक 2 साल का बच्चा तथा एक 5 साल की बच्ची है। दोनो बच्चे मां के लापता होने के दिन से ही बैचेन है। रोज मां को लेकर तड़पते है। कभी रात में उठकर रोते है, बच्चे दिनभर मां के लिए रोते है। बच्चो का रोना पत्नी को लापता होने की पीड़ा को ओर बढ़ा देता है। युवक ने नम आंखों से गुहार की है कि जल्द से मेरी पत्नी को ढूंढकर इन बच्चो को इनकी मां से मिलवाया जाए।
यह भी पढ़ें : असुर सीजन 2 की समीक्षा माइथोलॉजी थ्रिलर जानिए कलाकार, रिलीज की तारीख और कहानी
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का शहडोल दौरा स्थगित बताई गई यह बड़ी वजह
यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : 20 दिनों के भीतर जिले में तीसरा पटवारी रंगेहाथ गिरफ्तार
Article By Aditya