जिले में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है , मौसम विभाग ने भी उमरिया जिले के लिए यलो अलर्ट की जारी किया हुआ है,वही उमरिया में लगातार हो रही बारिश मानपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले सुरेश सिंह के लिए आफत की बारिश साबित हो गई उनकी 10 से 11 वर्षीय मासूम बच्ची की पानी में बहने से मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : सेल में खरीदारी करते वक्त लापता हो गई पत्नी
क्या है पूरा मामला
दरअसल मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भामरहा निवासी सुरेश सिंह की 11 वर्षीय बेटी 27 जून की सुबह अपने छोटे भाई सहित गाँव के बच्चों के साथ बकरी चराने के लिए सोंन नदी के किनारे गई हुई थी,नदी देख बच्चों ने नहाने का मन बनाया और सभी नदी में नहाने लगे,उमरिया सहित शहडोल अनुपपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण सोंन नदी उफान पर है.बच्चे यह अंदाजा नही लगा पाए की जहा हो अक्सर नहाते थे वहा अब काफी बन है. नहाने के दौरान ही 11 वर्षीय आशा सिंह पिता सुरेश सिंह गहरे पानी में चली गई. और देखते ही देखते डूबने लगी.
यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के दिव्य दरबार में लग गया भूतप्रेतों का मेला
यह भी पढ़ें : लोकायुक्त पुलिस : 10 हजार की रिश्वत लेते चौकी में पदस्थ आरक्षक हुआ गिरफ्तार
बहन को डूबता देख भाई ने दिखाया साहस
आशा सिंह जब गहरे पानी में जाने के बाद डूबने लगी तो अपनी बहन की डूबता देख आशा का छोटा भाई ने हिम्मत नही हारी और बहन को बचाने के लिए काफी प्रयास भी किया लेकिन हम उम्र बहन को खीचने में सफल नही हो पाया. और छोटे भाई सहित अन्य दोस्तों की नजरो के सामने ही आशा सिंह सोन नदी के तेज बहाव में बह गई.
यह भी पढ़ें : बांधवगढ़ में पहाड़ से कूदती बाघिन चक्रधरा फैमिली को देख पर्यटकों ने दातों तले दबा ली अंगुली
सूचना मिलते ही एक्टिव हुई मानपुर पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मानपुर पुलिस टीआई सुन्दरेश सिंह मेरावी के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुची लेकिन कुछ घंटे गुजर जाने के बाद दूर दूर तक सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा था. आशा सिंह का रतापता नही चला. घटना की सूचना जिला प्रशासन को लगते ही घटना स्थल पर आपदा प्रबंधन की टीम को रवाना किया गया लेकिन 27 जून की देर शाम तक मानपुर पुलिस और गोताखोरों को गहरे पानी में आशा सिंह नही मिली.
यह भी पढ़ें : Tomato Price: आम आदमी की थाली से दूर हुआ टमाटर दाम पहुचेंगे 100 के पार
24 घंटे बाद मिला शव
थाना प्रभारी मानपुर सुन्दरेश मरावी से मिली जानकारी के अनुसार 28 जून की सुबह फिर सर्च आपरेशन चालू किया गया मानपुर पुलिस और गोताखोरों के साथ ग्रामवासी भी शव की तलाश में जुट गए सुबह 10 से 11 के बीच आशा सिंह पिता सुरेश सिंह उम्र 11 वर्ष का शव घटना स्थल से 14 से 15 किलोमीटर दूर सोंन नदी के हंचौरा घाट में मिला. शव को कब्जे में लेकर शव का पीम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है, मर्ग की कायमी करके घटना के कारणों का पता लगाने में मानपुर पुलिस जुट गई है.
यह भी पढ़ें : एमपी में अगले 3 दिन तक अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी बरते ये सावधानियाँ
Article By Aditya