शिक्षक जिसे गुरु माना जाता हैं,लेकिन शराब पीकर अर्धनग्न अवस्था में शराब बोटल लेकर फोटो खींचकर शासकीय ग्रुप में डालना साहब को महंगा पड़ गया … । मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला के बक्सवाहा क्षेत्र है जहां सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक के द्वारा शिक्षक व गुरु शब्द को कलाकित करने ओर इस तरह कि घिनौनी तस्वीरें सामने बतौर समाज को शर्मसार करना है लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल संज्ञान मे लिया ओर सस्पेंड कर दिया।
यह भी पढ़ें : 24 घंटे के रेस्क्यू के बाद हंचौरा घाट में मिली मासूम आशा सिंह का शव
यह भी पढ़ें : शिवराज कैबिनेट के फैसले: 6 जिलों को मेडिकल कालेज की सौगात बढ़ा दी गई तबादलों की तारीख
लेकिन वायरल वीडियो का दूसरा मामला छतरपुर जिले स्थित लवकुशनगर क्षेत्र का जहां, इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा हे जिसे देख हर कोई हैरान व अचंभित है कि आखिर देश का भविष्य किस ओर जा रहा है ।स्कूली नौनिहाल शराब पीते नजर आ रहे हैं यह दोनों ही मामले बहुत ही चिंतित कर देने वाले हैं आखिर इन बच्चों के अंदर जिन्होंने कल भी नहीं जाना कि कैसा है ।आज वह बच्चे शराब पीते नजर आ रहे हैं। बरहाल इस पूरे मामले को लेकर जब जिला शिक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि शिक्षक के फोटो वीडियो वायरल होने पर शिक्षक को तत्काल ही सस्पेंड किया गया और साथ ही बच्चा अगर नशे की ओर जा रहे हैं तो जिस पर संज्ञान लेते हुऐ कहा की प्राचार्य ओर बीएलओ को निर्देशित किया जा रहा हैं कि नशा मुक्ति अभियान के तहत उन बच्चो सहित माता पिता को भी समझाइश दी जाएं
यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के दिव्य दरबार में लग गया भूतप्रेतों का मेला
यह भी पढ़ें : लोकायुक्त पुलिस : 10 हजार की रिश्वत लेते चौकी में पदस्थ आरक्षक हुआ गिरफ्तार
लेकिन हम आपको बता दे की शिक्षक अकेले शिक्षक की जिम्मेदारी नहीं की बच्चो को मुख्य धारा में जोड़े, हमारी भी उनती जिम्मेदारी… देखरेख होनी चाहिए बच्चे किस तरह के बच्चो के साथ घूम फिर रहे है क्या कर रहे इस पर अभिभावकों को भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि जिन हाथों में किताबे होनी चाहिए उन हाथो में शराब की बोतल हो तो आप अंदाजा लगा सकते है कि इन बच्चों का क्या भविष्य होगा…
यह भी पढ़ें : Tomato Price: आम आदमी की थाली से दूर हुआ टमाटर दाम पहुचेंगे 100 के पार
यह भी पढ़ें : एमपी में अगले 3 दिन तक अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी बरते ये सावधानियाँ