मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटरों को साधने के लिए बाबाओं की मदद ली जा रही है.हर मंत्री और विधायक चाह रहा है कि बागेश्वर पीठाधीश्वर मेरे क्षेत्र में एक बार कथा कर दें दो सब मंगल हो जाए,अब ईसी क्रम में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कमल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कथा सुनाएंगे. पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ बाबा को लाने की तैयारी में हैं.
यह भी पढ़ें : सीएम ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान भाजपा नेता को गिरफ्तार कर NSA लगाने दिए सख्त निर्देश
दरअसल अगस्त माह में छिंदवाड़ा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा होगी. पहले पखवाड़े में बाबा आ सकते हैं। वहीं छिंदवाड़ा के सिमरिया के सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर परिसर में बाबा की कथा होगी. इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के निमंत्रण पर बागेश्वर बाबा सिमरिया आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : भाजपा नेता पहुँचा सलाखों के पीछे सीएम के आदेश के बाद देर रात हुई गिरफ्तारी
मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर बाबा ने सिमरिया में कथा के लिए 3 से 10 अगस्त के बीच का समय दिया है. हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ की मुलाकात होने वाली है. इस बैठक में कार्यक्रम से संबंधित चर्चा की जाएगी.
यह भी पढ़ें : फर्जी पुलिसवाला बन रचा ली शादी दो दिन में ही खुल गई पोल पहुँच गए सलाखों के पीछे