नही हो पाया सीएम कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट मायूस दिखी लाड़ली बहने - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

नही हो पाया सीएम कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट मायूस दिखी लाड़ली बहने

Editor

whatsapp

ख़बरीलाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज लाडली बहना योजना की दूसरी क़िस्त प्रदेश में लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के खाते में अंतरित की है।

बाकयदा सार्वजनिक कार्यक्रम के माध्यम से यह आयोजन किया गया और उमरिया जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में एलईडी के माध्यम से लाइव टेलीकास्ट किया जाना था जिससे लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश चला जाए।

नही हो पाया सीएम कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट मायूस दिखी लाड़ली बहने

इसके लिए सुबह से ही ग्राम पंचायतों में लाड़ली बहनों का आना चालू भी हो गया था,उमरिया जिले के पाली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत ओदरी में भी लाड़ली बहने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को देखने और सुनने के लिए पंचायत भवन में समय से पहुँच चुकी थी,लेकिन इसे ग्राम पंचायत सचिव की मनमानी कहे या ढुलमुल रवैया ग्राम पंचायत सचिव तय समय में ग्राम पंचायत नही पहुँचे।

यह भी पढ़ें : Ayurveda Tips: सावन में व्रत रखकर बचेंगे इन बीमारियों से पढ़िए व्रत रखने के अद्भुद लाभ

वही उक्त मामले में जब ग्राम पंचायत में कार्यक्रम की नोडल अधिकारी पटवारी गुड़िया बैगा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंचायत भवन में लाइव टेलीकास्ट के लिए संसाधन मौजूद नही थे इसलिए मैंने मोबाइल के माध्यम से ही कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया है।

सवाल इस बात का है कार्यक्रम में हुए भारी भरकम खर्च को दिखाकर बिल पास करवाने में दक्ष ग्राम पंचायत सचिव के पास इतना समय नही था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस महत्वकांक्षी योजना का प्रसारण उचित माध्यम से कर सकें।

यह भी पढ़ें : Sawan Somwar 2023: सावन में बाल नही कटवाने चाहिए क्या है बड़ा राज ?

इस मामले में जब सीईओ जनपद पाली से सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल संपर्क क्षेत्र के बाहर था,जिला मुख्यालय से दूर की ग्राम पंचायतों में इस तरह की लापरवाहियां आम हो चुकी है। ऐसे लापरवाह पंचायत सचिव पर कोई कार्यवाही होगी या सवाल जवाब करके इतिश्री कर ली जाएगी।

 

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Featured News लाड़ली बहना योजना
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!