एमपी में तख्ता पलट के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले विधायक संजय पाठक ने एक नया तीर तरकस से निकाला है, एक सार्वजिनक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एमपी निर्वाचन आयोग के पहले खुद का चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है और यही नहीं एक वायरल वीडियो में विधायक संजय पाठक ने पूरी प्रक्रिया भी बताई है. विजयराघवगढ़ के चुनावी ईतिहास में अब तक जो नही हुआ विधायक संजय पाठक वह करने निकले है. पढ़िए बीते 4 पंचवर्षीय में क्या रहा जीत का प्रतिशत
यह भी पढ़ें : भाजपा जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ ने दिया पार्टी से स्तीफा लगाए ये बड़े आरोपयह भी
क्या है पूरा मामला
दरअसल कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा के भाजपा विधायक संजय पाठक विजयराघवगढ़ के परसवारा ग्राम पंचायत में विकास कार्यो के भूमि पूजन कार्यक्रम में आम जन को मंच से संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान विधायक संजय पाठक ने कहा की चुनाव सर पर है लेकिन मै तभी चुनाव में उतरुगा जब मेरी विधानसभा के 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता बोलेंगे की भईया आप चुनाव लड़ों तभी वो चुनाव लड़ेंगे,कोई कुछ बोल दें 50 प्रतिशत से एक वोट कम मिलेगी तो चुनाव वो चुनाव नही लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें : MP कांग्रेस इन 66 सीटों पर जल्द करेगी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
अगले महीने होगी वोटिंग
विधायक संजय पाठक यही नही रुके वल्कि उन्होंने कहा कि मै यह वोटिंग अलगे माह कराने जा रहा हूँ,घर घर पर्चे दिए जाएंगे,और मत पेटी बनाई जाएगी ताकि आपका वोट पता क्या था किसी को पता न चले और जब सर्वे हो जाएगा तो एक सार्वजनिक कार्यक्रम के माध्यम से उसका परिणाम सबके सामने खोला जाएगा और यदि 50 प्रतिशत से कम लोगो ने कहा की चुनाव लड़ो तो मै फॉर्म ही नही भरुगा.
विधानसभा चुनाव 2023 पहले विजयराघवगढ़ में होगा मतपत्र से चुनाव जानिए क्या है पूरा मामला pic.twitter.com/ZdKih7hQrF
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) July 20, 2023
विजयराघवगढ़ विधानसभा का सूरते हाल
विधानसभा चुनाव-2003
विधानसभा चुनाव 2003 में भारतीय जनता पार्टी से ध्रुव प्रताप सिंह और कांग्रेस से सतेन्द्र पाठक ने चुनाव लड़ा था जिसमे ध्रुवप्रताप सिंह को 105025 वैलिड मत पड़े थे जिसमे ध्रुव प्रताप सिंह को 46782 (44.55%) एवं सतेन्द्र पाठक को 33421 (31.82) मत प्राप्त हुए थे,कुल 13361 मतों से भाजपा के उम्मीदवार ने चुनाव जीता था.
विधानसभा चुनाव-2008
विधानसभा चुनाव 2008 में कांग्रेस से संजय पाठक मैदान में थे और भाजपा से ध्रुव प्रताप सिंह मैदान में थे. कुल 120571 मतों में संजय पाठक 50124 (44.06) एवं ध्रुव प्रताप सिंह 30323 (25.16) मत प्राप्त किए थे.और संजय पाठक ने 22801 मतों के अंतर से चुनाव जीता था.
विधानसभा चुनाव-2013
विधानसभा चुनाव 2013 में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर हुई जिसमे कुल वोट 150526 में कांग्रेस उमीदवार संजय पाठक ने 60719 (40.34) और भाजपा की पद्मा शुक्ला ने 59790 (39.72) मत प्राप्त किए थे.और बड़े ही कम अंतर 929 मतों से संजय पाठक ने चुनाव जीत लिया था.
इस चुनाव से संजय पाठक का कांग्रेस से धीरे धीरे मोह भंग होने लगा और चुनाव परिणाम का असर यह रहा की संजय पाठक ने भाजपा का दामन् थाम लिया और आगामी चुनाव 2018 का संजय पाठक ने भाजपा से लड़ा.
विधानसभा चुनाव 2018
विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार संजय पाठक ने कुल मत 163275 में 79939 (47.83) और कांग्रेस उम्मीदवार पद्मा शुक्ला ने 66201 (39.61) प्राप्त किए और चुनाव में संजय पाठक ने 13738 मतो से जीत हासिल की थी.
इन चारो पंचवर्षीय में अपने देखा की किसी भी एक चुनाव में किसी भी जीते हुए उम्मीदवार ने 50 प्रतिशत का आकड़ा नही छू पाया.
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana : जुलाई की इस तारीख को 8.5 करोड़ किसानों के खाते में आएँगे 2000 रुपये चेक करिए अपना नाम