District Advocates Association will boycott the election of State Advocates Council : जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में पूर्व आहूत बैठक अधिवक्ता संघ सभा को प्रारंभ जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश त्रिपाठी ने की बैठक में उपस्थित संघ के पदाधिकारी एवंअधिवक्ता द्वारा न्यायालय न्यायालय के कार्यों में आ रही असुविधा वकीलों को न्यायालय परिसर में बैठने की असुविधा एवं जूनियर अधिवक्ताओं के हितों के सहित उच्च न्यायालय उच्च न्यायालय एवं राज्य सरकार के भाग 5 दिन के सप्ताह किए जाने की प्रस्तावों को रखा गया जिस पर की मुख्य रूप से न्यायालय में अधिवक्ताओं को बैठने की व्यवस्था बैठने की व्यवस्था व न्यायालय परिसर छोटा होने पर भविष्य में अन्यत्र न्यायालय बनाया जाए एवं अधिवक्ताओं को चेंबर के रूप में स्थान मिले का प्रस्ताव पारित किया गया.
यह भी पढ़ें : कोचिंग सेंटर के बहाने चल रहा था फर्जी मार्कशीट बनाने का कारोबार 2 हुए गिरफ्तार
यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि यदि राज्य अधिवक्ता परिषद अधिवक्ताओं के 5 दिन के सप्ताह का न्यायालय कार्यदिवस नहीं कराती है तो जिला अधिवक्ता संघ उमरिया के अधिवक्ता राज्य अधिवक्ता परिषद के निर्वाचन का बहिष्कार करेंगे.
यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : कमिश्नर कार्यालय में पदस्थ बाबू 20000 की रिश्वत लेते हुए हुआ गिरफ्तार
इसके अतिरिक्त कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किए गए जिसमें बार एवं बेंच के मध्य आपस में बैठकर निराकरण करने की बात कही गई है आज की बैठक में मुख्य रूप से संघ पदाधिकारी रामलखन विश्वकर्मा सुरेश रजक रिजवान अहमद सिद्दीकी अशोक तिवारी देव बहादुर सिंह सतीश पांडे ,सतीश सिंघाई राकेश गुप्ता राजेश मिश्रा राजकुमार यादव नरेंद्र गौतम मनोज तिवारी हेमंत सोनी दिनेश रजक योगेंद्र नारायण सिंह विनम्र सिंह राजीव लोचन पंड्या रामशंकर शर्मा आरस जायसवाल विवेक तिवारी श्रीमती उषा गुप्ता श्रीमती अर्चना भट्ट दिवाकर सिंह नर्मदा राय अजय गुप्ता योगेंद्र गौतम विश्यवर्धन सिंह मोहम्मद इजरायल रामासंकर गौतम शैलेंद्र द्विवेदी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहें सभी सदस्यों ने एक मत से उपरोक्त प्रस्ताव का समर्थन किया और शीघ्र कियावन की बात कही।
यह भी पढ़ें : मोहम्मद शाह बन गया राम सिंह MP के देवास में 190 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म